TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Election 2022: सपा की सूची पर बीजेपी का तंज, बोली- लिस्ट नई अपराधी वही

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों का पहला लिस्ट जारी कर दिया है।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Krishna
Published on: 24 Jan 2022 11:06 PM IST
UP Election 2022: सपा की सूची पर बीजेपी का तंज, बोली- लिस्ट नई अपराधी वही
X

संबित पात्रा

UP Assembly Election 2022: सपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। सूची के अनुसार, अपराधिक बैकग्राउंड वाले कैराना के उम्मीदवार कैराना से वहीं रामपुर और स्वार से आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) उम्मीदवार होंगे। सूची के जारी होने के साथ ही इस पर अब सियासत भी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नए लिस्ट पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा (Sambit Patra) ने ट्वीट कर कहा समाजवादी पार्टी की मजबूरी है गुंडों अपराधियों को प्रत्याशी बनाना जरूरी है। लिस्ट नई, अपराधी वही!!

इसके अलावा बीजेपी (Bhartiya Janta Party) की प्रदेश ईकाई ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सपा की नई सूची को लेकर हमला बोला है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को एक बार फिर पाकिस्तान प्रेमी बताया है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, नाहिद हसन, असलम अली जैसे दागी उम्मीदवारों को टिकट देकर अखिलेश फिर से राज्य में दंगा कराने और तुष्टिकरण की राजनीति को हवा देना चाहते हैं, इस वजह से उनका पाकिस्तान प्रेम उछल-उछल कर बाहर आ रहा है।

वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी सपा की लिस्ट पर निशाना साधा है। मौर्य ने कहा कि सपा के उम्मीदवारों की सूची में को अपना डरावना और खतरनाक चेहरा दिखाया है। प्रदेश के स्थापना दिवस के दिन पार्टी ने इस तरह की सूची जारी कर यूपी की जनता का अपमान किया है। डिप्टी सीएम ने सपा की सूची को ट्रेलर बताते हुए कहा कि अभी पूरा पिक्चर आनी बाकी है।

कैराना के उम्मीदवार नाहिद हसन को लेकर बीजेपी खासी आक्रमक रही है। हसन के नाम कई आपराधिक रिकॉर्ड हैं। शामली कोर्ट उन्हें एक मामले में भगोड़ा भी घोषित कर चुकी है। इसी साल 15 जनवरी को उन्होंने पुलिस के सामने आत्मसर्मपण किया था, उनपर पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। हालांकि नाहिद हसन 2015 औऱ फिर 2017 में लगातार सपा के टिकट पर चुनाव जीतते आ रहे हैं। बीजेपी इस बार फिर उनके सामने दिग्गज गुर्जर नेता औऱ दिवंगत पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उतारा है।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story