×

Political News: BJP युवाओं को दे रही धोखा, 2 करोड़ नौकरी देने का वादा जुमला साबित, अग्निवीर योजना से युवाओं में निराशा: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा सिर्फ एक जुमला साबित हुआ।

Virat Sharma
Published on: 28 March 2025 8:00 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo Social Media

Political News: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी युवाओं को धोखा दे रही है और उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने वादों को निभाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है, खासकर रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है।

बीजेपी का 2 करोड़ नौकरी देने का वादा जुमला साबित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा सिर्फ एक जुमला साबित हुआ है। अब भारतीय जनता पार्टी आकांक्षी युवाओं का नाम लेकर बेरोजगारों को धोखा देने की साजिश कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी का असली इरादा आरक्षण खत्म करने का है और वह समाज में नफरत फैलाने के साथ-साथ भेदभाव करती है।

अग्निवीर योजना से युवाओं में निराशा

अखिलेश यादव ने विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाई गई अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस योजना ने युवाओं को निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया। अखिलेश ने आरोप लगाया कि पहले जिन गांवों से हजारों युवा सेना में भर्ती होते थे, अब वहीं गांव पुलिस भर्ती में भी उत्साह नहीं दिखा रहे हैं। ऐसी स्थिति में प्रदेश की कानून-व्यवस्था और देश की सुरक्षा दोनों के लिए भविष्य में संकट खड़ा हो सकता है।

बीजेपी की नीति में युवाओं के लिए कोई स्थान नहीं

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर भाजपा का मनोबल और पावर बढ़ता है, तो वह पुलिस और सैन्य व्यवस्था को भी निजी हाथों में देने का प्रस्ताव पेश कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने रोजगार को खत्म कर ठेके पर दे दिया है और संविदा व आउटसोर्स भर्ती को बढ़ावा दिया है। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षित युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं, और इस स्थिति में भाजपा झूठे वादे करके उन्हें ठगने का काम कर रही है।

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 8 साल के शासन में युवा वर्ग लगातार ठगा गया है। अब यह समय आ गया है कि युवाओं को भाजपा से मुक्ति मिलनी चाहिए और उन्हें अपनी मेहनत का सही फल मिलना चाहिए।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story