×

ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है

ओम माथुर ने कहा कि जनता को थोड़ी बहुत परेशानी हुई है, लेकिन ज्यादातर बनावटी है और कहीं कोई मौत नही हुई है। ममता बनर्जी के विरोध को भी उन्होंने कालाबाजारी और काले धन का समर्थन बताया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर में जनता ने मोदी को छह बार खड़े होकर समर्थन दिया।

zafar
Published on: 15 Nov 2016 1:14 PM GMT
ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है
X

ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है

आगरा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर ने नोटबंदी के बाद दिखाई जा रही परेशानियों को दिखावटी बताया है। माथुर ने कहा कि नोट बंदी से सिर्फ उन्हें परेशानी है जिनके पास काला धन है। माथुर प्रधानमन्त्री की रैली की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को आगरा पहुंचे थे।

काले धन वालों का विरोध

-ओम माथुर ने कहा कि काले धन पर पीएम मोदी के प्रहार के बाद समाजवादी पार्टी का परिवारवाद खत्म हो गया है।

-मुख्यमंत्री द्वारा नमक की अफवाह के पीछे आरएसएस का हाथ होने की बात पर उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है।

-उन्होंने कहा कि जिनके पास काला धन है वहीं नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं।

-ओम माथुर ने कहा कि सपा के प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी नोटबंदी के लिए समय मांग रहे हैं।

-भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सपा का शासन है मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को पकड़ कर जेल भेजें।

-नोट बंदी से पहले भाजपाइयों द्वारा काला धन ठिकाने लगाने के बसपा सुप्रीमो के आरोप पर उन्होंने कहा कि जिन्हें नोटों की माला पहनने का शौक था उन्हें नोट बंदी से अफ़सोस हुआ है।

-ओम माथुर ने कहा कि अगर और कोई ऐसा आरोप लगा रहा है तो वह साबित करे।

अधिकांश परेशानियां बनावटी

-ओम माथुर ने कहा कि जनता को थोड़ी बहुत परेशानी हुई है, लेकिन ज्यादातर बनावटी है और कहीं कोई मौत नही हुई है।

-ममता बनर्जी के विरोध को भी उन्होंने कालाबाजारी और काले धन का समर्थन बताया।

-उन्होंने कहा कि गाजीपुर में जनता ने मोदी को छह बार खड़े होकर समर्थन दिया।

-उन्होंने कहा कि आगरा की रैली में पिछली बार से ज्यादा भीड़ होगी। 20 विधान सभा के लोग मोदी को सुनने आएंगे।

-इस बार भाजपा की लहर ऐसी है की 265 का आंकड़ा भी बहुत पीछे छूट चुका है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है

ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है

ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है

ओम माथुर ने कहा-परेशानियां कम, काले धन वालों का दिखावा ज्यादा है

zafar

zafar

Next Story