TRENDING TAGS :
केशव मौर्या ने कहा-सत्ता में आए तो आधी समाजवादी पार्टी जेल में होगी
केशव प्रसाद मौर्या ने 'अबकी बार, 300 के पार' का नारा देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम लोगों की पार्टी है, नोट बटोरने वालों की फौज नहीं है। प्रधानमंत्री ने धनकुबेरों की तिजोरी में पड़े हजारों करोड़ के नोट बेकार कर दिए जबकि ईमानदार आदमी खुश है।
बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने बलरामपुर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को जमकर कोसा।
-केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को बलरामपुर के परेड ग्राउंड में 'अबकी बार, 300 के पार' का नारा देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम लोगों की पार्टी है, नोट बटोरने वालों की फौज नहीं है।
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कहते नहीं करके दिखाते हैं। धनकुबेरों की तिजोरी में पड़े हजारों करोड़ के नोट बेकार कर दिए जबकि ईमानदार आदमी खुश है।
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बसपा को कोसते हुए कहा कि 2007 में बसपा सरकार बनने के बाद मायावती के लोग हाथी पर सवार हो गए और आम लोगों को कुचल दिया।लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक के बाद वह हाथी भैंस जैसा हो गया है।
-उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोद जी ने 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा दिया था, जो अब बदल कर 'सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश' बन गया है।
-केशव ने कहा कि सपा सुप्रीमो नोट बदलने के लिए एक हफ्ते का समय मांग रहे हैं ताकि पार्टी की काली कमाई सफेद हो सकें।
-केशव मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना का लाभ हर हिंदू-मुसलमान को मिल रहा है। जबकि, अखिलेश यादव केवल अल्संख्यक बेटियों को ही कन्या विद्या धन दे रहे हैं।
-उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है, जो सरकार बनते ही वापस ले लिए जाएंगे और आधी समाजवादी पार्टी जेल में होगी।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...