TRENDING TAGS :
PM के सपनों को साकार कर रहा भरवारी, बना UP का पहला डिजिटल कस्बा
कौशाम्बीः पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में साकार होता दिखाई दे रहा है। यहां के भरवारी कस्बे में नगर पंचायत का ज्यादातर काम ऑनलाइन हो चुका है। बिजली न रहने पर पूरे क्षेत्र में जनरेटर से बिजली दी जाती है। पीने के लिए आरओ का पानी भी सप्लाई किया जाता है। यह उत्तर प्रदेश का पहला डिजिटल गांव भी बन गया है। गांव के लोग भी इस डिजिटल प्रणाली से काफी खुश हैं।
कस्बे में क्या है खास
-भरवारी कस्बे में अब ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गया है।
-यहां के लोग घर में ही परिवार रजिस्टर को देख सकते हैं।
-कस्बे के लोगों को पीने के लिए साफ शुद्ध आरओ का पानी घर घर सप्लाई भी किया जा रहा है।
-जिससे लोग शुद्ध पानी पी सके और पानी की वजह से हो रही बीमारियों से दूर रहें और स्वस्थ रहें।
-कसबे के पास एक आरओ प्लांट भी लगाया गया है।
कौशाम्बी का भरवारी कस्बा
-बिजली की समस्या से भी कस्बे के लोग परेशान थे ये समस्या भी यहां पर खत्म हो चुकी है।
-अब कस्बे में बिजली न रहने पर रात में जनरेटर से बिजली सप्लाई की जाती है।
-साफ सफाई के लिए पूरे कस्बे में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां भी निकलती हैं।
-इस गांव के लोग काफी खुश हैं। उनका गांव इस डिजिटल प्रणाली में उत्तर प्रदेश का पहला कस्बा बना है।
कौशाम्बी का भरवारी कस्बा
-उनको अब अपने मोबाइल में ही सब दिख और मिल जाता है।
-अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
-इस डिजिटल प्रणाली से लोगों को घर बैठे परिवार रजिस्टर ,खसरा खतौनी ,दोहरी लेखा प्रणाली ,गृहकर, जलमूल्य आदि की जानकारी मिल जाती है।