×

रात 12 बजे से बंद हो जाएगा भैंसाली बस स्टैंड, 16 जुलाई से सभी वाहन होंगे बंद

By
Published on: 10 July 2017 7:34 AM GMT
रात 12 बजे से बंद हो जाएगा भैंसाली बस स्टैंड, 16 जुलाई से सभी वाहन होंगे बंद
X

मेरठ: कांवड़ यात्रा के चलते भैंसाली बस स्टैंड रात 12 बजे से बंद हो जाएगा। बस स्टैंड 10 जुलाई रात 12 बजे से 22 जुलाई आधी रात बंद होगा। दिल्ली रोड पर चलने वाली बसें सोहराबगेट बस स्टैंड गढ रोड पर शिफ्रट होंगी।

ये होगी बसों की व्यवस्था

-मवाना, हस्तिनापुर, मीरापुर, बिजनौर चलने वाली प्राइवेट बसें गंगानगर थाने से चलेंगी। जो कि शहर की तरफ नहीं आएंगी।

-प्राइवेट बस स्टैंड की व्यवस्था भी सोमवार रात 12 बजे से बदल जाएगी।

-किला परीक्षिगढ रोड पर जाने वाली प्राइवेट बसें पुलिस चैकी यादगारपुर से किला रोड पर चलेगी।

-जेलचुंगी की ओर से किसी भी बस को नहीं आने दिया जाएगा।

-हापुड-बुलंदशहर जाने वाली प्राइवेंट बसें एल ब्लॉक पुलिस चैकी शास्त्रीनगर से चलेगी।

-अंबाला बस स्टैंड बेगमपुल से चलने वाली प्राइवेट बसें गंगानगर थाने के पास बनाए गए अस्थायी स्टैंड से मवाना, मीरापुर, बहसूमा, जानसठ होते हुए मुजफ्रफनगर के लिए चलेगी।

आगे की स्लाइड में जानिए और किन रास्तों पर बदला गया रूट

शहर में बसों आना प्रतिबंधित

-बागपत रूट पर चलने वाली बसें भैसाली बस स्टैंड से नहीं चलने दिया जाएगा। बागपत जाने के लिए बाइपास से से चलेगी।

-बडौत जाने के लिए बसें रोहटा बाईपास से संचालित होंगी। शहर में बसों को नहीं घुसने दिया जाएगा।

-उधर शहर में चलने वाली जेएनएनयूआरएम की बसें और प्राइवेट बसों को 12 जुलाई की सुबह आठ बजे से 22 जुलाई शाम तक बंद कर दिया जाएगा।

-16 जुलाई से पहले लोगों को अपने सभी काम निपटाने होंगे। 16 जुलाई की सुबह आठ बजे से शहर के सभी प्रकार के वाहन बंद कर दिए जाऐंगे।

-16 जुलाई सुबह आठ बजे से ही सभी प्रकार के ऑटो, टेंपो, जीप, चार पहिया वाहन कांवड़ मार्ग पर पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे।

-उधर रोडवेज बसों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है। दिल्ली देहरादून हाइवे पर वाहनों को बंद किया जाएगा।

-10 जुलाई रात 12 बजे से ही वाहनों का डायवर्जन होगा। 22 जुलाई की शाम तक एनएच-58 पर पूरी तरह से भारी वाहनों को बंद किया जाएगा।

-एसपी ट्रैफिक संजीव के मुताबिक एनएच-58 हाइवे पर पूरी तरह से भारी वाहनों को बंद किया जाएगा।

Next Story