×

साहब मै जिन्दा हूं ... प्रधान व पंचायत मित्र की लापरवाही ने विधवा को बताया मृत

पंचायत मित्र और ग्राम प्रधान के गैर जिम्मेदाराना रवैए से एक विधवा दर दर भटकने को मजबूर है वही पंचायत मित्र ने उसे मृत दर्शा दिया और प्रधान ने भी इ

Anoop Ojha
Published on: 29 Dec 2017 8:53 PM IST
साहब मै जिन्दा हूं ... प्रधान व पंचायत मित्र की लापरवाही ने विधवा को बताया मृत
X
साहब मै जिन्दा हूं ... प्रधान व पंचायत मित्र की लापरवाही ने विधवा को बताया मृत

गोरखपुर: पंचायत मित्र और ग्राम प्रधान के गैर जिम्मेदाराना रवैए से एक विधवा दर दर भटकने को मजबूर है वही पंचायत मित्र ने उसे मृत दर्शा दिया और प्रधान ने भी इस रिपोर्ट पर अपनी मुहर लगा दी नतीजा विभाग से पेंशन भी बंद कर दिया गया और अब महिला भुखमरी के कगार पर है।

विकासखंड भटहट के ग्राम सभा पतरा बाजार के स्वर्गीय श्री कृष्ण की विधवा शकुंतला देवी को पिछले 18 साल से पेंशन नहीं मिल रही थी। वह पतरा बाजार में अपने बच्चों की परवरिश के लिए चाय की दुकान चलाती हैं और कुछ मदद पेंशन से हो जाती थी। शकुंतला का खाता गांव के ही इलाहाबाद बैंक की शाखा में है कुछ दिन पहले शकुंतला पास बुक प्रिंट कराने बैंक पहुंची तो कर्मचारी ने बताया कि आप को मृत बता कर पेंशन बंद कर दी गई है। यह सुनकर शकुंतला दंग रह गई।

इसके बाद शकुंतला जिला अधिकारी से मिली और बताया कि साहब मैं जिंदा हूं लेकिन मुझे मृत दिखाकर पेंशन बंद कर दी गई है, डीएम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला कल्याण विभाग को जांच के आदेश दे दिए।

इस संबंध में ग्राम प्रधान सुशील तिवारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर से पंचायत मित्र अरविंद गुप्ता को पेंशन की जांच की जिम्मेदारी मिली थी, पंचायत मित्र ने गलत रिपोर्ट लगाई जिस पर मैंने पंचायत मित्र के विश्वास में आकर उस रिपोर्ट की संतुति कर दी थी।

वही पीड़िता शकुंतल शकुंतला इस पूरे घटना क्रम से काफी भयभीत है, उसका कहना है कि इस तरह की लापरवाही से मेरा और मेरे बच्चों का बुरा हाल है एक छोटी सी दुकान पर चाय बेचकर कुल 50रुपये ही मिल पाते थे वहीं विधवा पेंशन बंद हो जाने से हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए।

वही इस संबंध में जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया उन्होंने कहा है कि उनके संज्ञान में यह मामला आया और उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं जांच रिपोर्ट आने पर ही हम कुछ बता पाएंगे कि लापरवाही कहां से हुई है।



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story