TRENDING TAGS :
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की जेल में बढ़ी सुरक्षा, जानलेवा हमले की जांच शुरू
सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर जेल में जानलेवा हमले की जांच शुरू हो गई है।
लखनऊ: सहारनपुर जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण पर जेल में जानलेवा हमले की जांच शुरू हो गई है। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई डॉ. सचिन वालिया ने newstrack.com/अपना भारत से बातचीत में कहा कि बीती रात एक सीओ रैंक के अफसर का फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनके दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई चल रही है। जेल में चंद्रशेखर की सुरक्षा चुस्त की गई है। इसके बाद चंद्रशेखर के समर्थकों ने प्रस्तावित प्रदर्शन का फैसला टाल दिया हैं।
डॉ. सचिन वालिया ने बताया कि उनकी जिला कमेटी के लोगों से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि उनकी सभी मांगे लगभग मान ली गई हैं। प्रकरण की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें .... होने को है बवाल! भीम आर्मी के चंद्रशेखर पर हमले को लेकर सड़क पर उतरेंगे दलित
गौरतलब है कि सहारनपुर के शब्बीरपुर में जातीय हिंसा में कथित तौर पर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर की भूमिका सामने आयी थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने चंद्रशेखर को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से गिरफ्तार किया था। दो दिन पहले जेल में चंद्रशेखर पर हमले की खबर के बाद उनके समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि जेल में चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है।
समर्थकों ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कहा था कि यदि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो वह लोग दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे। पर इसकी मियाद पूरी होने से पहले ही जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।