×

BHU को दहलाने की साजिश नाकाम, नरेंद्रदेव हॉस्टल में मिले 8 पेट्रोल बम

By
Published on: 2 Sep 2016 10:33 AM GMT
BHU को दहलाने की साजिश नाकाम, नरेंद्रदेव हॉस्टल में मिले 8 पेट्रोल बम
X
bhu narendra dev hostel found petrole bumb in varanasi

वाराणसीः बीएचयू प्रशासन ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान नरेन्द्र देव हॉस्टल से 8 पेट्रोल बम बरामद किए हैं। इस खबर से बीएचयू प्रशासन और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें... BHU के तीन छात्रों को ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने पीटा, छात्रों ने बाइकें फूंकीं

हॉस्टल के सात कमरों को किया सीज

हॉस्टल में छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 27 में एक लैपटाप के बैग में ये पेट्रोल बम छुपाकर रखा गया था। स्टूडेंट डॉक्टरों के ऊपर हमले की तैयारी में थे,लेकिन सतर्कता के चलते बम बरामद हो गया और परिसर को अशांत करने की साजिश नाकाम हो गई। बीएचयू प्रशासन ने नरेन्द्र देव हॉस्टल के सात कमरों को सीज कर दिया। फिलहाल इन कमरों में रहने वाले स्टूडेंट फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें... BHU में छात्रों के दो गुटों में टकराव, गेट पर जमकर चले ईंट और पत्थर

क्या था पूरा मामला?

-बुधवार की रात में ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान डॉक्टरों के साथ स्टूडेंट्स की मारपीट हुई थी और उसमें तीन स्टूडेंट गम्भीर रुप से घायल हो गए थे।

-स्टूडेंट्स ने डॉक्टरों के धनवन्तरी हॉस्टल में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां फूंक दी थी।

-इस झगड़े के बाद से ही रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे हैं।

-मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एसएसपी, डीएम, आईजी, डीआईजी सभी ने कुलपति से मुलाकात कर वार्ता की थी।

-उसके बाद एसपी सिटी के नेतृत्व में कुछ हॉस्टल में तलाशी भी ली गई थी।

26 स्टूडेंट्स हो चुके हैं निलंबित

-बुधवार की घटना के बाद गुरुवार को बीएचयू प्रशासन ने 26 स्टूडेंट्स को निलंबत कर दिया है।

-चार सदस्यी जांच कमेटी भी बना दी गई है। कमेटी दो हफ्ते में पूरे मामले की जांच कर कुलपति को रिपोर्ट सौंपेगी।

-स्टूडेंट्स के खिलाफ लंका थाने में केस दर्ज कराया गया है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए घटनास्‍थल की तस्‍वीरें...

bum

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए घटनास्‍थल की तस्‍वीरें...

bhu

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए घटनास्‍थल की तस्‍वीरें...

hostel

Next Story