TRENDING TAGS :
बीएचयू में चीफ प्रॉक्टर को हटाने पर अड़े छात्र, मुंडन कराकर जताया विरोध
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का विवादों से गहरा रिश्ता बनता जा रहा है। किसी न किसी मुद्दे को लेकर कैंपस में छात्रों का कोहराम जारी रहता है। ताजा मामला जुड़ा है नर्सिंग के छात्रों की डिग्री को लेकर। चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह को हटाने को लेकर पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे छात्रों ने अपना आंदोलन और तेज कर दिया है। छात्रों के एक गुट ने बुधवार को विरोध जताते मुंडन करवाया और 11 बटुकों को भोज कराया।
यह भी पढ़ें.....घर के बाहर जल रही आग में विस्फोट, मासूम के हाथ के उड़े परखच्चे
चीफ प्रॉक्टर को हटाने की मांग
नर्सिंग के छात्रों का आरोप है कि 2015-2017 के बीच छात्रों को दी जाने वाली डिग्री को इंडियन नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में उनके सामने नौकरी की समस्या खड़ी हो जाएगी। अपनी इन्ही मांगों को लेकर कुछ दिनों पहले छात्र सड़क पर उतर आए थे और प्रदर्शन किया था। आरोप है कि प्रदर्शन को खत्म कराने गईं चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह ने कुछ छात्रों के साथ बदसलूकी और मारपीट की थी। इस घटना को लेकर छात्रों ने लंका थाने में रोयाना सिंह के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें.....कांग्रेस की बगिया में खिला नीलकुरिंजी, ‘मामा’ शिवराज करेंगे चौकीदारी
छात्रों ने लगाया मनमानी का आरोप
इस बीच रोयाना सिंह को चीफ प्रॉक्टर पद से हटाने को लेकर छात्रों के एक गुट ने मोर्चा खोल दिया है। छात्र सेंट्रल ऑफिस के बाहर पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे हैं। छात्रों का आरोप है कि चीफ प्रॉक्टर कैंपस में मनमानी कर रही हैं। आरोप है कि कैंपस में छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट, परिसर से चंदन के पेड़ काटे जाने, विभागों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। जबकि विरोध करने वाले छात्रों को उल्टे तरह-तरह के मुकदमों में फंसाने के साथ ही उन्हें डिबार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें.....नेपालः जनकपुर के जानकी मंदिर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा