TRENDING TAGS :
Kannauj News: सपा नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई‚ 17 नामजद और 30 अज्ञात सपाइयों के खिलाफ केस दर्ज
Kannauj News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान गड़बड़ी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब पुलिस के निशाने पर आ गए हैं।
सपा नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
Kannauj News: कन्नौज में पुलिस प्रशासन ने सपा नेताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने इस मामले में 17 नामजद और 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मतगणना की पूर्व संध्या पर नवीन मंडी समिति के गेट पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मतगणना की तैयारियों के कार्य में लगी सरकारी गाड़ियों की चैकिंग करते हुए ईवीएम बदले जाने की झूंठी अफवाह फैलाने और सरकारी कार्य में बाधा डाला था।
ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सिपाहियों ने उठाए थे सवाल
9 मार्च की देर शाम सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा ईवीएम मशीनों की निगरानी को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निगरानी रखने के निर्देश दिये गये थे, जिसके बाद प्रदेश भर में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सिपाहियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिये थे। कन्नौज में नवीन मंडी समिति में बने मतगणना स्थल के बाहर सपाइयों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। देर रात सपाइयों ने इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया और मतगणना स्थल पर ही रात्रि रूकने का इंतजाम भी कर लिया।
इस बीच जो भी सरकारी गाड़ियां मतगणना स्थल पर पहुंचती थी‚ उन सरकारी गाड़ियों को रोककर सिपाहियों द्वारा चेकिंग की जाने लगी और झूंठी अफवाह फलाते हुए नारेबाजी की जाने लगी। इस हंगामा को देखते हुए कन्नौज पुलिस ने झूंठा व भ्रामक खबर फैलाकर शांन्ति व्यवस्था भंग करने के प्रयास में सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने सपाइयों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
कन्नौज पुलिस ने सदर कोतवाली में शेखर‚ गिहार‚ घौंचा यादव‚ सतेंन्द्र‚ अनमोल‚ विकास‚ उदयवीर यादव‚ कुलदीप यादव‚ सौरभ यादव‚ वीरपाल यादव‚ अमित मिश्रा‚ शुभम दुबे‚ बउअन तिवारी‚ भूरा यादव‚ टिंकू पाल‚ कुशमा यादव‚ नाजीम खां‚ आफाक व अज्ञात 25 से 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी चौकी मण्डी समिति स्ट्रांग रूम की देखरेख व सुरक्षा में मण्डी समिति के बाहर गस्त कर रहे थे कि तभी कुछ राजनैतिक कार्यकर्ताओं द्वारा झूंठी अफवाह फैलाते हुए मण्डी समिति गेट पर इकट्ठा होकर मतगणना हेतु मण्डी परिसर के अंदर तैयारियों में लगे सरकारी कर्मचारी व अधिकारी जो सरकारी कार्य से अंदर बाहर आ–जा रहे थे उनकी गाड़ियो को रोककर झूंठी अफवाह फैलाते हुए कि ईवीएम बदली जा रही है।
मामले में कार्रवाई की जा रही
उन गाड़ियों को चेक करने लगे जिससे कि मतगणना की तैयारी में लगे सरकारी कर्मचारी द्वारा किये जा रहे कार्य में अवरोध उत्पन्न होने लगा तथा लोगों मे अविश्वास व भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। काफी समझाने–बुझाने पर भी ये लोग नही माने और झूंठी अफवाह फैलाते हुए नारेबाजी करने लगे और मतगणना कार्य मे लगे कर्मचारियों व अधिकारियों को अंदर बाहर आने–जाने से रोकने लगे जिससे कि मौके पर शांति व्यवस्था खराब होने लगी। इस बात को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।