×

बड़ा फैसला : प्राइमरी शिक्षकों को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, समायोजन प्रक्रिया को किया गया रद्द

Basic Teachers Adjustment : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Nov 2024 9:42 PM IST (Updated on: 7 Nov 2024 10:54 PM IST)
बड़ा फैसला : प्राइमरी शिक्षकों को हाईकोर्ट से तगड़ा झटका, समायोजन प्रक्रिया को किया गया रद्द
X

Basic Teachers Adjustment : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के उन शिक्षकों को तगड़ा झटका लगा है, जो समयोजन की प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। इस आदेश के बाद से विद्यालयों में चल रही समायोजन की प्रक्रिया पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया के लिए लागू नियम 'लास्ट कम फर्स्ट आउट' को संविधान के अनुच्छेद 14 के विरुद्ध बताया है। बेंच ने समायोजन की प्रक्रिया में गलतियां सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ बेसिक शिक्षकों के समायोजन से जुड़ी सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद से शिक्षकों की समायोजन प्रक्रिया पर ही नहीं, वरिष्ठ शिक्षकों पर भी असर पड़ेगा। इसके साथ ही उन शिक्षकों पर भी इस फैसले का असर दिखेगा, जो समायोजन प्रक्रिया के तहत स्थानांतरण या पदोन्नति के इंतजार में थे।

कोर्ट ने 'रीना सिंह और अदर्स वर्सेज स्टेट ऑफ यूपी' केस में अनुच्छेद 14 के साथ ही 16 का उल्लंघन माना है। इसके साथ समायोजन की प्रक्रिया में सुधार की बात कही है। कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ अपील दायर हो सकती है। बता दें कि समायोजन की प्रक्रिया का असर बेसिक शिक्षा विभाग के 80 फीसदी स्कूलों पर पड़ता है, इससे शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story