×

यूपी की कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एथनाल मिश्रित पेट्रोल में दोहरा कर समाप्त

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एथनाल मिश्रित पेट्रोल में दोहरे कर को समाप्त करना कै फैसला किया है। यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसकी कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी।

Dharmendra kumar
Published on: 8 Jan 2019 6:40 PM IST
यूपी की कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एथनाल मिश्रित पेट्रोल में दोहरा कर समाप्त
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एथनाल मिश्रित पेट्रोल में दोहरे कर को समाप्त करना कै फैसला किया है। यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसकी कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी।

ये हैं कैबिनेट के फैसले

1- मत्स्य पालन के ठेके-पट्टे के लिए निर्णय

0.5 एकड़ तक का तालाब आदि को सार्वजनिक उपयोग के लिये छोड़ा जाएगा। 0.5 से 5 एकड़ तक को सिंघाड़ा उत्पादन और मत्स्य पालन के लिए एसडीएम स्तर से टेंडर या नीलामी मछुआ समाज को दिया जाएगा। 5 एकड़ से ऊपर का ठेका एसडीएम अथवा डीएम द्वारा होगा, चार सदस्यीय समिति बनाकर निर्णय होगा।

2- राज्य योजना आयोग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली को मंजूरी मिल गई है। अनुभाग अधिकारी के पद पर प्रवर वर्ग सहायक के पद से पदोन्नति होगी जबकि अनुसचिव के पद पर अनुभाग अधिकारी प्रोन्नत होंगे।

यह भी पढ़ें.....पिता के विरोध के बावजूद बेटा बना नेशनल निशानेबाज, अब पिता ने दिया ये बड़ा गिफ्ट

3-पिछले महाकुंभ मेले के दौरान 1 फरवरी 2013, मौनी अमावस्या को हुई दुर्घटना की जांच रिपोर्ट में दिए गए सुझावों को वर्तमान कुंभ में 'एक्शन टेकेन' के लिए लिया गया है। यह रिपोर्ट पिछली सरकार को ही सौंप दी गयी थी।

4- यूपीडा और एनएचआई के खनन आदेशों को पीडब्ल्यूडी अदि विभागों ने कार्यपूर्णता पर वापस किया।

5- एथेनॉल और पेट्रोल पर ब्लेंड करने की स्थिति में डबल टैक्स को समाप्त कर दिया।

यह भी पढ़ें.....नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले राजनाथ सिंह, असम में एनआरसी पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

6- नोएडा अथॉरिटी में बने सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय को चिकित्सा शिक्षा विभाग को दिया गया।

7- पंचम राज्य वित्तीय आयोग पंचायती राज और स्थानीय निकाय की रिपोर्ट को आधार मानकर 'एक्शन टेकन कमिटी' बनी है जिसमें नगर विकास मंत्री, पंचायती राज मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री एवं वित्त मंत्री शामिल हैं।

यह भी पढ़ें.....यूपी की कैबिनेट बैठक में हुए ये बड़े फैसले, एथनाल मिश्रित पेट्रोल में दोहरा कर समाप्त

8- गोरखपुर के धुरियापार में इंडियन आॅयल काॅरपोरेशन को दी गयी भूमि के सर्किल रेट पर 5 प्रतिशत से बदलकर 2.5 प्रतिशत शुल्क दर की गयी।

उपरोक्त 8 फैसलों अतिरिक्त विधानमंडल सत्र का औपचारिक अवसान भी किया गया।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story