×

Azam Khan को इलाहाबाद हाईकोर्ट से फिर बड़ा झटका, रामपुर में पब्लिक स्कूल पर लगेगा ताला...याचिका खारिज

Azam Khan News: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट से खारिज कर दी। जानिए क्या है पूरा मामला?

aman
Written By aman
Published on: 18 March 2024 5:19 PM IST (Updated on: 18 March 2024 5:38 PM IST)
samajwadi party leader azam khan, dungarpur case, rampur school locked
X

मोहम्मद आज़म खान (Social Media)

Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खान (SP Leader Azam Khan) के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार (18 मार्च) को आज़म खान को एक और बड़ा झटका दिया। आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट (Maulana Mohammad Ali Jauhar Trust) की याचिका हाईकोर्ट से आज खारिज कर दी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने रामपुर में ट्रस्ट की लीज समाप्त किए जाने के खिलाफ दायर याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने खारिज कर दिया। आरोप है कि आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल लीज की जमीन पर ही संचालित हो रहा था।

हाईकोर्ट फैसले के क्या हैं मायने?

इलाहाबाद हाईकोर्ट से आज़म खान को राहत नहीं मिलने का मतलब है कि, रामपुर स्थित पब्लिक स्कूल पर अब ताला लगेगा। लीज पर हासिल जमीन पर स्कूल के अलावा कई अन्य भवन भी बनाए गए थे। उच्च न्यायालय ने इस मामले सुनवाई पूरी होने के बाद 18 दिसंबर, 2023 को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता (Justice Manoj Kumar Gupta) और जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र (Justice Kshitij Shailendra) की डिवीजन बेंच ने ये फैसला सुनाया।

योगी सरकार ने रद्द की थी जमीन की लीज

आपको बता दें, पिछले साल हुई सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार और मौलाना जौहर अली ट्रस्ट की ओर से वकीलों ने दलीलें पेश की थी। जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) की ओर से सरकार द्वारा लीज रद्द किए जाने के फैसले को गलत बताया गया। जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन की लीज योगी सरकार ने रद्द कर दी थी। यूपी सरकार ने ट्रस्ट को दी जमीन की लीज रद्द करने के फैसले को चुनौती दी थी। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के आदेश पर हाईकोर्ट सुनवाई कर कर रहा था। यूपी सरकार की तरफ से दाखिल एसआईटी रिपोर्ट का हवाला दिया गया था।

99 साल की लीज पर दी गई थी लीज पर जमीन

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट की ओर से दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई करने का निर्देश दिया था। उत्तर प्रदेश की तत्कालीन समाजवादी पार्टी सरकार में रामपुर के मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन सहित पूरा कैंपस 99 साल की लीज पर मौलाना मोहम्मद जौहर ट्रस्ट को दिया गया था। जमीन की लीज रद्द होने के बाद इस पर चल रहे रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) को बंद करने का आदेश जारी हुआ था। हाईकोर्ट की दखल पर स्कूल को पिछले वर्ष कुछ दिनों तक खोले रखने की मोहलत मिली थी।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story