×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोच कारखाने में बने रेल डिब्बे में लापरवाही, दीन दयालु कोच के नाम पर की बड़ी चूक

Manali Rastogi
Published on: 14 Oct 2018 1:30 PM IST
कोच कारखाने में बने रेल डिब्बे में लापरवाही, दीन दयालु कोच के नाम पर की बड़ी चूक
X

रायबरेली: केंद्र की सरकार देश के महापुरुषों के नाम को सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन उसके मातहत काम करने वाले जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को पलीता लगाने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली की मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का है जहाँ बनने वाले दीन दयालु कोच के नाम पर बड़ी चूक की जा रही है।

यह भी पढ़ें: शिवपाल और अपर्णा के एक मंच पर आने से कन्नौज संसदीय सीट पर दिखा असर

रेलकोच द्वारा निर्मित दीन दयालु डिब्बो पर दीन दयालु के नाम पर अंग्रेजी में उनका नाम "ईन "दयाल लिख कर रवाना कर दिया । अब प दीन दयाल से जुड़ा मामला होने के चलते बीजेपी उस मामले को रेल मंत्री के सामने उठाने की तैयारी कर रही है। रेलकोच फैक्ट्री से रायबरेली रेलवे स्टेशन पर पहुँची रेलवे की इस रैक में "दीन दयालु" की बोगियां लगी है लेकिन इन बोगियों में दीन दयालु का नाम अंग्रेजी में गलत लिखा हुआ है।

रेलकोच फैक्ट्री ने अंग्रेजी में दीन दयालु की जगह ईन दयालु कोच लिख कर फैक्ट्री से रवाना कर दिया। महापुरुषों के नाम पर रेलकोच की यह बड़ी लापरवाही कैमरे में कैद हो गयी। इस मामले पर रेलकोच का कोई जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नही है। वही मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री द्वारा प दीन दयाल के नाम पर बन रहे दीन दयालु कोच के नाम मे गलती होने से बीजेपी में नाराजगी है। बीजेपी के उपाध्यक्ष ने इस पूरे मामले को मानवीय भूल बताया लेकिन साथ ही इसके जिम्मेदारों की शिकायत रेल मंत्री से करने की बात कही।

यहां देखें वीडियो

[video width="1280" height="720" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2018/10/video_20181013_132703.mp4"][/video]



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story