×

यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब करानी होगी ई-केवाईसी

UP News: प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के दौरान गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जाएगी।

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 7 Jun 2024 7:34 PM IST
यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब करानी होगी ई-केवाईसी
X

सांकेतिक तस्वीर (Photo - Social Media)

UP News: प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के दौरान गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जाएगी। राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा, ताकि पात्र/अपात्र लाभार्थियों की पहचान हो सके और खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं का निस्तारण हो सके।

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने बताया कि प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान माह जून, 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राशनकार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।

ई-केवाईसी के लिए महत्वपूर्ण बिन्दु

1- राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा।

2- ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड / संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा।

3- यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा।

4- अन्य सभी राशनकार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी ही करना होगा। सभी राशनकार्ड परिवार से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों में पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना आज ही सुनिश्चित करें।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story