TRENDING TAGS :
केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कोरोना संकट को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि हम इनकी प्रतिभा और कौशल के आधार पर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कामयाब होंगे और इस दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में निवेश कराने के प्रयास चल रहे हैं, जिससे शिक्षित व प्रतिभाशाली लोगों को भी उनकी प्रतिभा के अनुसार काम मिल सके।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि कोरोना संकटकाल को हमें अवसर के रूप में बदलना है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लोगों को समय और परिस्थिति के अनुसार अपनी जीवन शैली बदलने की आवश्यकता है।
श्री मौर्य आज प्रयागराज के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ वेबिनार के जरिए संवाद कर रहे थे। मौर्य ने कहा कि सामाजिक दूरी को बनाए रखने के साथ समस्याओं का यथा संभव समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को समझ रही है और पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता के साथ खड़ी है।
समस्याओं का हर संभव समाधान होगा
मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरों में भी आर्थिक गतिविधियां तेज करने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप हमें जन से लेकर जग की नीति पर चलना है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक गतिविधियां भी चालू की जा रही हैं।
विदेशी कंपनियों को भी उत्तर प्रदेश में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं । भारी संख्या में कुशल/अकुशल मजदूर आये हैं और आ रहे हैं, इसलिए गांवों को संक्रमण से बचाना, सबसे बड़ी चुनौती है और इसमें जन सहयोग की प्रबल आवश्यकता है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह जन चेतना के अग्रदूत बनकर जनसेवा के कार्य में सरकार का भरपूर सहयोग प्रदान करें।
मौर्य ने कहा कि जिन औद्योगिक संस्थानों को चालू किया जा रहा है, उनमें स्पेशलिस्ट कामगारों से मदद ली जा सकती है। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी की समस्याओं का संज्ञान लिया गया है और कहा कि सरकार द्वारा इस संबंध में गाइडलाइन का पालन करते हुए सकारात्मक व सार्थक हल निकालने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी लोगों की समस्याओं का कोई न कोई सार्थक व सकारात्मक हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। श्री मौर्य कहा कि अन्य प्रदेशों से केवल मजदूर ही नहीं आए हैं, बल्कि बहुत प्रतिभावान बच्चे व विभिन्न कामों के विशेषज्ञ, कलाकार, डॉक्टर ,वैज्ञानिक भी आए हैं। हमें उनकी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करते हुये उन्हें काम देना है।
उन्होंने कहा कि हम इनकी प्रतिभा और कौशल के आधार पर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में कामयाब होंगे और इस दिशा में सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में निवेश कराने के प्रयास चल रहे हैं, जिससे शिक्षित व प्रतिभाशाली लोगों को भी उनकी प्रतिभा के अनुसार काम मिल सके।