×

पुलिस को बड़ी कामयाबी: घण्टों चली मुठभेड़, पकड़ा गया ये अपराधी

पुनीत पर हत्या , लूट, गैंगस्टर जैसी धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है जिसकी क्राइम हिस्ट्री पुलिस खंगाल रही है ।

Rahul Joy
Published on: 9 Jun 2020 12:22 PM IST
पुलिस को बड़ी कामयाबी: घण्टों चली मुठभेड़, पकड़ा गया ये अपराधी
X
bagpat police

बागपत: खेकड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । बड़ागॉव में एक युवक रेशु उर्फ़ गौरव की गोली मारकर हत्या करने के बाद फरार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । खेकड़ा थाना पुलिस ने महज 11 घण्टो के अंदर हत्या कर फरार हुए बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है ।

पुलिस द्वारा हुई मुठभेड़ में बदमाश पुनीत उर्फ पुन्नी को पैर में गोली लगी है जिसे गम्भीर हालत में बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुनीत पर हत्या , लूट, गैंगस्टर जैसी धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है जिसकी क्राइम हिस्ट्री पुलिस खंगाल रही है ।

जरा भी ना घबराएं नौकरी खोने वाले

बदमाशों को घेरा

बता दें कि खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागॉव के सोमवार की देर शाम एक युवक रेशु की बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे । पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी और आसपास के इलाकों में कांबिग जारी थी । घटना को महज 11 घण्टे ही बीते थे कि खेकड़ा पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास बदमाशों को घेर लिया । पुलिस द्वारा खुद को घिरता देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे पुलिस मुठभेड़ में वांछित चल रहा बदमाश पुनीत उर्फ पुन्नी गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया ।

कई मुक़दमे हैं दर्ज

घायल बदमाश को पुलिस टीम ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है । वही गोली लगने से घायल बदमाश पुनीत उर्फ़ पुन्नी को जिला अस्पताल के रेफर किया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि पुनीत उर्फ़ पुन्नी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था जिसपर हत्या, लूट, गैंगस्टर सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज है। पुनीत बुलन्दशहर जनपद के स्याना के माकड़ी गॉव का रहने वाला है । पुनीत के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है ।

रिपोर्टर- पारस जैन, बागपत

बदल जाएगा Whatsapp: खुद डिलीट होंगे मैसेज, यूजर्स कर सकेंगे ऐसा

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story