TRENDING TAGS :
अमौसी एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा बचाई 298 जान
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर बुधवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब सऊदी एयरलाइंस का विमान एसवी 895 उड़ान भरने की तैयारी में था। अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से पहले ही पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। दरअसल हुआ ये था कि उड़ान भरने जा रहे सऊदी एयरलाइन के विमान का पहिया निकल गया था। बता दें, कि उस वक़्त विमान में 298 यात्री सवार थे।
इस वजह से नई दिल्ली, पटना और मुंबई से आ रहे छह विमानों को दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया। जबकि लखनऊ से मुंबई और दिल्ली जाने वाले 8 विमान अपने निर्धारित समय से उड़ान नहीं भर सके। जबकि 27 विमान के रूट डायवर्ट किए गए। इस वजह से हजारों यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर देर रात तक फंसे रहे।
इस संबंध में यात्री पूनम पाण्डेय और शारिक ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा भले ही टल चुका है लेकिन प्लेन पर साथी सवार यात्रियों में इसको लेकर काफी गुस्सा है।' यात्री एयरपोर्ट प्रशासन की व्यवस्था से नाराज़ दिखे।
दरअसल, सऊदी एयरलाइन के जिस विमान में तकनीकी खराबी आई थी उसमें सवार यात्री अब गुरुवार को ही अपनी मंजिल के लिए निकल पाएंगे। यात्रियों को बुधवार देर रात तक एयरलाइंस की ओर से किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया था। इस वजह से यात्री जहां-तहां भटकने को मजबूर रहे।