TRENDING TAGS :
नया सियासी रिश्ता: आरके चौधरी के साथ लखनऊ में मंच से दहाड़ेंगे नीतीश
लखनऊ: यूपी में आगामी विधानसभा के मद्देनजर बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपनी जमीन तलाशने में जुटे हैं। इसी के तहत एक नया सियासी रिश्ता आकार लेने लगा है। बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी की 26 जुलाई को लखनऊ में होने वाली रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे।
ये भी पढ़ें ...CM अखिलेश यादव बोले- हमने पांच साल के काम को ढाई वर्ष में पूरा किया
आर.के. चौधरी ने दी जानकारी
यह जानकारी आर.के. चौधरी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को लखनऊ के महाराजा बिजली पासी किले में रैली होगी। इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पूर्व मंत्री चौधरी ने आरक्षण के जनक छत्रपति साहूजी महाराज की जयंती पर बड़ी रैली करने की घोषणा कर रखी है।
ये भी पढ़ें ...बीजेपी का हल्लाबोल: 21 मिनट का प्रदर्शन दर्जनों सेल्फी के साथ खत्म
पासी बिरादरी के कद्दावर नेता हैं चौधरी
नीतीश से जुड़े अन्य सवालों और यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि रैली के बाद इस बारे में विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि आर.के. चौधरी बसपा के शुरुआती नेताओं में से हैं। वे पासी बिरादरी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं।