TRENDING TAGS :
Bihar : 'विकास का दूसरा नाम नितिन गडकरी है...',डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने बांधे तारीफों के पुल
Tejashwi Yadav And Nitin Gadkari : तेजस्वी यादव ने कहा, 'लोगों को अधिक से अधिक सुविधा कैसे मिले, इसके लिए सरकार को कार्य करना है। विकास का दूसरा नाम नितिन गडकरी है।'
Tejashwi Yadav And Nitin Gadkari: राजनीति में कब, कौन, किसकी तारीफ करता नजर आ जाए कहा नहीं जा सकता। कई बार धुर विरोधी भी तारीफों के पुल बांधते नजर आ जाते हैं। हालांकि, इन तारीफों के पीछे भी राजनीति ही होती है। ऐसी ही एक तारीफ सुर्खियां बटोर रही है। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार (14 नवंबर) को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफों के ऐसे ही पुल बांधे। मौका था रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित पंडुका पुल निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम का।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। सभी नेताओं ने पंडुका पुल निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'लोगों को अधिक से अधिक सुविधा कैसे मिले, इसके लिए सरकार को कार्य करना है। विकास का दूसरा नाम नितिन गडकरी है। ये पार्टी नहीं विकास को देखते हैं।'
तेजस्वी- काम करने वाले का ही होता है गुणगान
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने केंद्रीय मंत्री गडकरी की तारीफ करते हुए मंच से कहा, 'इन्होंने बिहार के सेंट्रल रोड फंड (Central Road Fund) को 200 करोड़ से बढ़ाया। विचार धारा भले ही अलग हो, लेकिन काम करने वाले गुणगान होता ही है। हमने इनसे (नितिन गडकरी) बहुत कुछ सीखा है। तेजस्वी आगे कहते हैं, गडकरी जी के कार्यकाल में 53 आरओबी की बाधा दूर हुई। पूर्वांचल एक्सप्रेस (Purvanchal Express) को भागलपुर जिले तक करने की मांग मंत्री जी से की है। साथ ही, कच्ची दरगाह से पटना एम्स तक एलिवेटेड सड़क देने की भी मांग की है। अगर ऐसा हो जाता है तो पटनावासियों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।'
बदले-बदले नजर आए तेजस्वी
तेजस्वी यादव बीजेपी नेताओं पर आज कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आए। पहले नितिन गडकरी, फिर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की भी प्रशंसा की। तेजस्वी यादव ने मांग की, 'पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला दें। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिला दें, तभी बिहार विकसित बनेगा। राज्य की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। उन्होंने कहा, राज्य में बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में काम प्रारंभ हो चुका है। महागठबंधन सरकार विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र दे रही है। बिहार से नियुक्ति पत्र के बाद केंद्र भी नियुक्ति पत्र बांट रही है। जल्द ही डेढ़ लाख नौकरी देने का काम प्रारम्भ होगा।'