×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bijnor Crime News: अवैध संबंध के कारण 'रिश्ते का कत्ल', भांजे ने मामा को मारी गोली

Bijnor crime news: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि जिस महिला के साथ उसके संबंध थे, उसी के साथ मृतक मामा दो-तीन महीने पहले से बातचीत करने लगा था।

‪Rohit Tripathi‬
Report ‪Rohit Tripathi‬Published By aman
Published on: 23 March 2022 3:11 PM IST
shot dead maternal uncle in Fatehpur Village bijnor accused arrested
X

बिजनौर : भांजे ने मामा को मारी गोली

Bijnor crime news: यूपी के बिजनौर जिले (Bijnor District) से अवैध संबंध के कारण 'रिश्ते का कत्ल' की खबर आ रही है। जिले के फतेहपुर गांव में सतपाल नाम के युवक की उसके ही भांजे ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। लेकिन, मामा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के लिए जब परिजन उसे बिजनौर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो इलाज के दौरान घायल मामा ने दम तोड़ दिया।

इस घटना को लेकर बिजनौर जिले की पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू की। जिसके बाद, आरोपी भांजे और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है मामला?

बिजनौर जिले के थाना हीमपुर दीपा के गांव फतेहपुर के रहने वाले सतपाल को उसी के भांजे सुरेंद्र ने बीते 7 मार्च को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। इस गोलीबारी में बच तो गया मगर गंभीर रूप से घायल था। परिजन घायल सतपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में परिजनों ने भांजे सुरेंद्र व उसके साथी नीरज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।


क्या कहा एसपी ने?

इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया, कि पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की, तो पता चला कि जिस महिला के साथ उसके संबंध थे उसी महिला के साथ मृतक मामा दो-तीन महीने पहले से बातचीत करने लगा था। कई बार मना करने के बावजूद भी जब मामा नहीं माना, तो भांजे ने अपने साथी नीरज के साथ मिलकर उसे गोली मार दी। इस घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story