×

Bijnor News: नदी में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

Bijnor News: बह रही पहाड़ा नदी में नहाने गए परिवार के 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। नदी के आसपास किसी के ना होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए।

‪Rohit Tripathi‬
Published on: 27 Jun 2021 10:02 AM GMT
Two innocent children died due to drowning in the river
X

नदी में डूबे मासूम (फोटो-सोशल मीडिया)

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बह रही पहाड़ा नदी में नहाने गए परिवार के 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। नदी के आसपास किसी के ना होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए। जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की।

किसी ग्रामीण की सूचना पर पता चला कि बच्चे नहाने के लिए नदी पर गए थे। इसी दौरान जब गोताखोरों की मदद से नदी में बच्चों की तलाश की गई तो दोनों बच्चों का शव नदी से बरामद हुआ है। इस घटना के बाद मृतक बच्ची के घरवालों में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

बच्चों का दम घुटने से मौत

जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ढेला गांव के रहने वाले शहजाद की बेटी फरहा व उसके तहरे भाई का बेटा सुफियान गांव के पास की नदी पहाड़ा पर आज 10 बजे नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। घंटो तक नदी में डूबे बच्चों का दम घुटने से मौत हो गई।

किसी ग्रामीण द्वारा बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई थी बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे। लेकिन वह नदी से बाहर नहीं आए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोर के माध्यम से जब बच्चों को खोजने की कोशिश की तो दोनों बच्चों के शव नदी से बरामद हो गए हैं।

इस घटना के बाद गांव में गम का माहौल दौड़ गया। इस घटना को लेकर मृतक बेटी के पिता शहजाद ने बताया कि उसकी बेटी व उसके तहरे भाई का बेटा नहाने के लिए नदी में गए थे।नदी के आसपास कोई भी व्यक्ति ना होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए।

जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। काफी देर नदी में डूबने के कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story