TRENDING TAGS :
बिजनौर में पुलिस ने पांच ठग किए गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार
पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी ठग इंटर स्टेट ठग बताए जा रहे हैं।
बिजनौर। पुलिस ने 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी ठग इंटर स्टेट ठग बताए जा रहे हैं। लोगों को सोना बेचने के नाम पर रुपए लेकर आए सोना व्यापारियों से तमंचे के बल पर यह रुपए लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इन सभी ठगों को जनपद बिजनौर के नूरपुर व धामपुर रोड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नकली आभूषणों से भरा सामान व तमंचे सहित एक गाड़ी भी बरामद की है। इन्हें गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज रही है।
नूरपुर थाने में ठगी करने वालों के खिलाफ एक मुकदमा लिखाया था
हलदौर के रहने वाले सुमित ने 8 अप्रैल को नूरपुर थाने में ठगी करने वालों के खिलाफ एक मुकदमा लिखाया था। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि मयूर ज्वेलर्स पर काम करने वाले सागर नाम के व्यक्ति ने उसे सोना खरीदने के लिए 5 लाख रुपया लेकर नूरपुर व धामपुर रोड पर बुलाया था। जहां पर स्कॉर्पियो गाड़ी से आए 5 बदमाशो अबरार नाजिम, राहुल,सागर व रिजवान ने तमंचे के बल पर उनसे 5 लाख रुपये लूटने की साजिश रची थी। लेकिन शोर मचाने पर यह 5 बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
आरोपी सोना चोरी करने का काम किया करते थे
जिसके बाद पीड़ित सुमित ने थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। इस ठगी के मामले को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह 5 अपराधी सस्ती दरों पर सोना व चांदी बेचने का झांसा देकर लोगों को शिकार बनाकर उनसे रुपए ठगने का काम किया करते थे। इन लोगों ने इसी ठगी के दौरान सुमित को भी अपना निशाना बनाया था। यह सभी लोग गुजरात, आंध्र प्रदेश ,मुंबई तेलंगाना, बेंगलुरु में जाकर घूम फिर कर पॉश कॉलोनियों में रहकर बंद पड़े मकानों का ताला तोड़कर सोना चोरी व रुपए भी चोरी करने का काम किया करते थे।
घटना में शामिल एक स्कार्पियो गाड़ी सहित एक चाकू बरामद किया
करीब 2 महीने पहले नाजिम, रिजवान, सद्दाम व अपने अन्य साथी रहमत व अजय के साथ मिलकर गुजरात के प्रेसिडेंट कॉलोनी में व नीलकमल के सामने रिद्धि सिद्धि फ्लैट में चोरी करने का भी काम किया था। इन लोगों ने वहां से 200 ग्राम सोना व 600 ग्राम चांदी सहित 40 हज़ार रुपये नकद चुराए थे। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, 7 डिब्बे प्लास्टिक में जिस में पीली धातु और सफेद धातु के आभूषण। घटना में शामिल एक स्कार्पियो गाड़ी सहित एक चाकू बरामद किया। पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज रही है।
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।