×

Bijnor Road Accident : बिजनौर में बड़ा हादसा, कार और टेंपो की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत

Bijnor Road Accident : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दर्दनाक हादसा हुआ है। बेकाबू कार ने टेंपू को इतनी जोरदार टक्कर मारी।

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Nov 2024 9:07 AM IST (Updated on: 16 Nov 2024 9:39 AM IST)
Bijnor Road Accident : बिजनौर में बड़ा हादसा, कार और टेंपो की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 की मौत
X

Bijnor Road Accident : उत्तर प्रदेश के बिजनौर बड़ा हादसा हो गया है। यहां धामपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर फायर स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी है। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, बिजनौर के थाना धामपुर के नेशनल हाईवे पर फायर स्टेशन के पास बीती रात करीब 2 बजे भीषण हादसा हो गया है। तेज रफ्तार कर ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण के कारण यह हादसा हुआ है।

इस हादसे में मरने वाले तिबड़ी गांव के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन के साथ दूल्हे की मौसी, दूल्हे का भाई, ऑटो ड्राइवर समेत सात लोग शामिल हैं। यह परिवार बिहार से निकाह करके मुरादाबाद आया था और वहां से टेम्पो से अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान हाइवे पर अचानक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोहराम मच गया।

वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर से टेम्पो एक बिजली के खम्भे से टकरा गया है, यह हादसा तब हुआ जब क्रेटा कार चालक घने कोहर के बावजूद ओवरटेक कर रहा था।

सीएम ने जताया दुख

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story