×

Raebareli Bike Accident: डलमऊ एसडीएम की गाड़ी से टकराई बाईक, तीन लोग घायल

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में डलमऊ-सलोन मार्ग पर गंग नहर के पास मोटरसाइकिल सवार के जानवर से टकराने पर सामने से आ रही एसडीएम की गाड़ी से टक्कर हो गई।

Narendra Singh
Published on: 17 Sept 2022 11:07 PM IST
Bike collided with Dalmau SDMs car, three people injured
X

रायबरेली: डलमऊ एसडीएम की गाड़ी से टकराई बाईक, तीन लोग घायल: Photo- Newstrack

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में डलमऊ-सलोन मार्ग (Dalmau-Salon Road) पर गंग नहर के पास मोटरसाइकिल सवार के जानवर से टकराने पर सामने से आ रही एसडीएम की गाड़ी से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दो की हालत ज़्यादा गम्भीर होने पर डलमऊ सीएससी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार अमर पुत्र श्रीनाथ निवासी सलेमपुर उम्र लगभग 25 वर्ष व संदीप पुत्र विजय बहादुर निवासी दीपेमऊ उम्र लगभग 24 वर्ष एवं नीरज कुमार पुत्र दिनेश कुमार हमीरमऊ दीन शाह गौरा उम्र लगभग 20 वर्ष एक बाइक में सवार होकर अपनी बहन की तेरही में सलेमपुर आ रहे थे।

डलमऊ एसडीएम की गाड़ी से टकरा गई बाईक

सलेमपुर के पास अचानक जानवर के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही डलमऊ एसडीएम की गाड़ी से टकरा गई। टक्कर लगने पर बाईक सवार घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को आनन-फानन में डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जहां दो की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लवकुश यादव ने बताया कि सलेमपुर के रहने वाले है तीनों डलमऊ के एसडीएम की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। ईएमओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो लोग डलमऊ सीएससी से रिफर किए गए है बाकी इनका एग्जामिन करके इलाज किया जा रहा है जिसमें संदीप 22 साल अमर 25 साल है अमर के सिर में हेड इंजरी है जिसको लेकर हो सकता है लखनऊ रेफर किया जाए। संदीप का फैक्चर है उनको एडमिट कर दिया गया है।

खड़ी गाड़ी में लड़खड़ाते हुए टकरा गए- एसडीएम डलमऊ

लोगों ने बताया कि किसी फोर व्हीलर गाड़ी वह मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हुआ है। वही जब इस मामले में एसडीएम डलमऊ आसाराम वर्मा (SDM Dalmau Asaram Verma) से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारी गाड़ी खड़ी थी खड़ी गाड़ी में लड़खड़ाते हुए टकरा गए। जिससे कुछ चोटें आई हैं तीनो लोगो को डलमऊ सीएससी पहुंचाया है हम भी साथ गए थे और बेहतर इलाज के लिए बोल दिया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story