×

Meerut Bike Accident News: ओवरटेक के प्रयास में ट्रक से टकराई बाइक, दो की मौके पर मौत, एक घायल

Meerut Bike Accident News: बाइक सवार तीन युवकों की बाइक विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई ।

Sushil Kumar
Published on: 24 May 2022 6:45 PM IST
Bike collided with truck while attempting to overtake in Meerut, two died on the spot, one injured
X

मेरठ: बाइक और ट्रक की टक्कर: Photo - Social Media

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र (Sardhana police station area) में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी. दूर चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन युवकों की बाइक विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा (bike and truck collision) गई। हादसे में बाइक सवार तीन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीच सड़क में हादसा होने के कारण वहां पर दोंनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग जाने के कारण कई घंटों तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने क्रैन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के बीच से हटवा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने हमलावर ट्रक के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वालों के नाम जिला मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव कुल्हैड़ी निवासी परवेज व लुकमान हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक का नाम गांव चरथावल निवासी तपनेश पुत्र राकेश है। जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन युवकों की बाइक विपरीत दिशा की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

ओवरटेक करने के प्रयास में टक्कर हो गई

घटना के समय तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से सरधना जा रहे थे। जैसे ही तीनों कपसाड़ गांव के सामने पहुंचे तो एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार बाइक पर सवार युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story