×

UP: नवाबी शहर में Bike Taxi जल्द, जानें क्या होगा किराया

नवाबों के शहर की सड़कों पर जल्द ही आपको मोटरसाइकिल टैक्सी दौड़ती नजर आएगी। लखनऊ में 21 फरवरी को आयोजित इंवेस्टर्स मीट प्रोग्राम से पहले इन बाइक टैक्सी का संचालन चालू होना है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि राजधानी की मोटरसाइकिल टैक्सी कैसी दिखेगी। सड़कों पर चल रही आम मोटरसाइकिलों में से बाइक टैक्सी को आप कैसे पहचानेंगे। इस बात की जानकारी newstrack.com कॉम आपको दे रहा है।

priyankajoshi
Published on: 21 Jan 2018 11:52 AM IST
UP: नवाबी शहर में Bike Taxi जल्द, जानें क्या होगा किराया
X

लखनऊ: नवाबों के शहर की सड़कों पर जल्द ही मोटरसाइकिल टैक्सी दौड़ती नजर आएगी। लखनऊ में 21 फरवरी को आयोजित इंवेस्टर्स मीट प्रोग्राम से पहले इन बाइक टैक्सी का संचालन चालू होना है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि राजधानी की मोटरसाइकिल टैक्सी कैसी दिखेगी।

सड़कों पर चल रही आम मोटरसाइकिलों में से बाइक टैक्सी को आप कैसे पहचानेंगे। इस बात की जानकारी newstrack.com कॉम आपको दे रहा है।

यह पहचान है मोटरसाइकिल टैक्सी की पहले तो बाइक नई जैसी दिखेगी। इसके अलावा नीले रंग की बाइक में दो इंच चौड़ी पीली पट्टी टैक्सी की पहचान होगी। ये पीले रंग की पट्टी ही मोटरसाइकिल टैक्सी की पहचान होगी।

ये भी पढ़ें... लखनऊ की सड़कों पर जल्द दिखेगी Bike Taxi, 700 बाइक परमिट को मिली मंजूरी

ये है किराया

टैक्सी का किराया पहले एक किलोमीटर तक सफर के लिए 8.70 रुपए होगा। इसके बाद हर 500 मीटर की दूरी के लिए 4.10 रुपए की दर से किराया वसूला जाएगा। 700 मोटरसाइकिल टैक्सी के परमिट को मंजूरी दे दी है। जिसमें ओला को 500 तथा ऊबर को 200 बाइक टैक्सी के परमिट मिलने की संभावना है। नोएडा और गाजियाबाद की तरह अब यूपी की राजधानी लखनऊ की सड़कों पर भी जल्द ही मोटरसाइकिल टैक्सी दौड़ती नजर आएगी।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story