×

बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा की पत्नी से लूटा पर्स, वारदात CCTV में कैद

Newstrack
Published on: 8 Feb 2016 2:30 PM IST
बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा की पत्नी से लूटा पर्स, वारदात CCTV में कैद
X

कानपुर: बहू के साथ स्कूटी से जा रही दरोगा की पत्नी से सरेराह दिनदहाड़े बाइक सवार लूटेरे पर्स छीन कर फरार हो गए। इस दौरान वह स्कूटी से गिर पड़ी और घायल हो गई। लूटेरों ने उसका शॉल कुछ ही दूरी पर फेंक दिया और भाग गए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूटेरों की तलाश में जुट गई है।

-दरोगा पीके तिवारी किदवई नगर थाना क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी में रहते हैं और कचहरी परिसर में तैनात हैं।

-पीके तिवारी की पत्नी नीलम तिवारी अपनी बहू रश्मि के साथ स्कूटी से विनोबा नगर में बैंक गई थी।

-लौटते समय गुप्ता चौराहे के पास लाल रंग की बाइक पर सवार दो युवक आए और वारदात को अंजाम दिया।

क्या-क्या गया पर्स के साथ?

-नीलम ने बताया कि पर्स में दो जोड़ी पायल, एक सोने की रिंग और एक हजार रुपए थे।

-उन्होंने बताया कि बैंक के पास से ही यह बदमाश पीछा कर रहे थे।

-सड़क पर भीड़भाड के बावजूद भी आराम से भाग निकले।

क्या कहती है पुलिस?

-किदवई नगर इंस्पेक्टर फाजिल सिद्दकी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकाल कर लूटेरो की पहचान की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लूटेरो के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story