TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण मामला, इन दो कम्पनियों को मिली नोटिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रयागराज के अस्पतालों, नर्सिंग होम्स व क्लीनिकों के मेडिकल कचरे के निस्तारण की निगरानी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।

Aditya Mishra
Published on: 19 Jun 2023 7:10 PM IST
बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण मामला, इन दो कम्पनियों को मिली नोटिस
X
इलाहाबाद हाईकोर्ट

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को प्रयागराज के अस्पतालों, नर्सिंग होम्स व क्लीनिकों के मेडिकल कचरे के निस्तारण की निगरानी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।

साथ ही कचरे के निस्तारण का जिम्मा उठा रही दो कम्पनियो फैरो बिल्ड हार्ड इंडिया प्रा. लि. व संगम मेडीसर्व प्रा. लि. जैतापुर हंडिया को नोटिस जारी पर प्रत्येक महीने कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को स्वयं अस्पतालों का निरीक्षण कर वैधानिक कार्यवाई करने तथा ऑपरेटर कम्पनियो के जरिये कचरे के निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने की निगरानी करने का आदेश दिया है। याचिका की सुनवाई 1 नवम्बर को होगी।

ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएसए जौनपुर से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की मांगी जानकारी

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की खण्डपीठ ने विधि छात्र वैशाली सिंह व् 11 अन्य की जनहित याचिका पर दिया है।

याचिका पर आशीष मिश्र ,बोर्ड के अधिवक्ता डॉ एच एन त्रिपाठी भारत सरकार के अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी व राज्य सरकार के मुख्य स्थायी अधिवक्ता प्रथम जे एन मौर्या ने पक्ष रखा।

याचिका में मेडिकल कचरे के निस्तारण की समुचित व्यवस्था न होने से जानलेवा बीमारी का अंदेशा व्यक्त किया गया है और प्रभावी निस्तारण व्यवस्था की मांग की गयी है। सरकार ने हलफनामा दिया और बताया कि निगरानी प्राधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड है।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत 28 सदस्यीय निगरानी कमेटी बनी है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी सदस्य है।। कोर्ट ने कहा यह नहीं बताया गया है कि कचरे का निस्तारण किस तरह से कैसे किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राइमरी टीचर की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

बायो वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत कमेटी गठित की जाय

कचरे की छंटनी,पैकिंग,परिवहन,व स्टोरेज की क्या व्यवस्था की गयी है। दोनों ऑपरेटर कम्पनियां किस तरह से काम कर रही है , नहीं बताया गया है।

हलफनामे में यह जानकारी दी गयी कि प्रयागराज में 55 सरकारी अस्पताल,414 नर्सिंग होम,1 ब्लड बैंक ,119 पैथालाजी,111 डेंटल क्लीनिक,115 क्लिनिक(आँख)50 पशु अस्पताल है।

जिला पर्यावरण कमेटी निगरानी कर रही है। कोर्ट ने कहा बायो वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत कमेटी गठित की जाय और डिस्पोजल व्यवस्था की प्रभावी निगरानी की जाय।

ये भी पढ़ें...इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगायी शराब के विज्ञापन पर रोक



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story