TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब समय पर स्‍कूल आएंगे टीचर, सरकारी स्कूलों में बायोमैट्रिक से लगेगी एटेंडेस

By
Published on: 1 Nov 2016 10:10 AM IST
अब समय पर स्‍कूल आएंगे टीचर, सरकारी स्कूलों में बायोमैट्रिक से लगेगी एटेंडेस
X

मेरठ: सरकारी स्कूल के टीचरों और स्टाफ को वक्त पर स्कूल पहुंचने के लिए राज्य सरकार ने एक और कदम उठाया है। राज्य सरकार ने एडेड कॉलेजों में एटेंडेस बायोमेट्रिक मशीन से लेने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी है। इसके बाद यह योजना राजकीय विद्यालयों में लागू की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश

-शासन की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर दिया गया है।

-प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने शिक्षा निदेशक लखनऊ को पत्र लिखकर अनुमति प्रदान किए जाने की जानकारी दी है।

-उन्होने स्पष्ट किया है कि विद्यालयों को बायोमैट्रिक मशीन अपने ही स्त्रोतों से लगानी होगी।

-सरकार ने मशीन लगाने का कॉलेज प्रबंधनक एवं प्रशासन को लीगल अधिकार दे दिया है।

-जिसके बाद कोई शिक्षक या कर्मचारी विरोध नही कर सकता है।

शिक्षक नेताओं ने उठाया था कदम

-कुछ शिक्षकों ने शासन से बायोमैट्रिक मशीन लगाने का अनुरोध किया था।

-एडेड विद्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन लगाने की स्वीकृति दे देनी चाहिए।

-उन्होने कहा था कि बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी वक्त पर स्कूल नहींं आते हैंं।

-जिसके बाद शासन ने मशीन लगाने की अनुमति प्रदान की है।



\

Next Story