TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विधानपरिषद चुनाव में सभी 11 सीटें जीतना चाहती है भाजपा

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने चुनाव की रणनीति तय करते हुए जिम्मेदारियां तय की। श्री बंसल ने सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजको व प्रभारियों से मतदान केन्द्र तक प्रवास सुनिश्चित करने तथा छोटे-छोटे समूहों के साथ वार्ता करने के लिए कहा।

SK Gautam
Published on: 12 Feb 2020 10:04 PM IST
विधानपरिषद चुनाव में सभी 11 सीटें जीतना चाहती है भाजपा
X

लखनऊ: विधानपरिषद चुनाव के लिए भाजपा ने इन दिनों लगातार तैयारियां में जुटी हुई है। पार्टी का उद्देश्य सभी 11 सीट जीतकर विधानपरिषद में अपनी ताकत को और बढ़ाने का है। इस लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वंतत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल लगातार चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

सुनील बंसल ने चुनाव की रणनीति तय की

पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने चुनाव की रणनीति तय करते हुए जिम्मेदारियां तय की। श्री बंसल ने सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजको व प्रभारियों से मतदान केन्द्र तक प्रवास सुनिश्चित करने तथा छोटे-छोटे समूहों के साथ वार्ता करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी द्वारा विस्तारक लगाये जायेंगे, जो पूर्णकालिक के तौर पर चुनाव कार्य में जुटेंगे।

ये भी देखें: मौत का सौदागर बना यूपी का ये नैशनल हाईवे, इतने लोगों की जा चुकी है जान

बंसल ने बैठक में कहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ स्नातक व शिक्षक क्षेत्र विधान परिषद चुनाव लड़ेगी। उन्होंने एक-एक शिक्षक व स्नातक मतदाता से सीधे संपर्क की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। पार्टी 5 चरणों में अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ायेंगी। बैठक, सम्मेलन व संपर्क के माध्यम से पार्टी मतदाता तक पहुंचेगी। इसके साथ ही संगठन द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।

योगी सरकार के कार्यो को लोगों तक पहुंचाना है

उन्होंने कहा कि पार्टी विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की सभी 5 सीटों तथा शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र की सभी 6 सीटों पर विजय परचम फहरायेंगी और इसके लिए हमें सघन संपर्क के द्वारा पार्टी की विचारधारा और मोदी सरकार व योगी सरकार के कार्यो को लोगों तक पहुंचाना है। पार्टी प्रत्येक चुनाव में पूरी गंभीरता के साथ उतरती है और यह चुनाव भी भाजपा कत्र्तव्यनिष्ठ व परिश्रमी कार्यकर्ताओं के बल पर अवश्य जीतेगी। शिक्षक क्षेत्र में पार्टी के द्वारा पहली बार प्रत्याशी उतारे जा रहे है।

ये भी देखें: सावधान नकलचियों: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया व श्रीमती नीलिमा कटियार, प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य, एमएलसी डा0 अरूण पाठक, जयपाल सिंह व्यस्त, प्रदेश सरकार के मंत्री डा0 सतीश द्विवेदी, सज्जन मणि त्रिपाठी, अजय सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ब्रज बहादुर ी, संजय शर्मा, श्रीचंद्र शर्मा, डा0 राजकुमार उपाध्याय, अनिल पाराशर, दिनेश वशिष्ठ, बम्बालाल दिवाकर, उमेश द्विवेदी, रामप्रकाश दुबे, गोपाल अंजान, हरि सिंह ढिल्लो, विमल शर्मा, ब्रजेश सिंह, दिनेश गोयल, सत्यपाल सिंह, देवेन्द्र शर्मा, रामप्रताप चैहान, मानवेन्द्र सिंह, दिनेश तिवारी, सुनील तिवारी, अवनीश पटेल, काशी नाथ तिवारी, भूपेश चैबे, अशोक जाटव उपस्थित थें।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story