BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पार्टी से बाहर, दिया था ये बयान

Newstrack
Published on: 4 April 2016 9:38 AM GMT
BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पार्टी से बाहर, दिया था ये बयान
X

लखनऊ: यूपी बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मधु मिश्रा के विवादित बयान को लेकर सोमवार को उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

मधु मिश्रा का बयान

-रविवार को अलीगढ़ के परशुराम सेवा संस्थान की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मधु मिश्रा बोल रहीं थीं।

-उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि साथियों आप सब यहां बैठे हैं।

-यहां पर विप्र बंधुओं के अलावा भी कुछ लोग बैठे हैं।

-मैं उनसे क्षमा मांगती हूं।

-आज तुम्हारे सिर पर बैठकर जो संविधान के सहारे राज कर रहे हैं।

-याद करो, वो कभी तुम्हारे जूते साफ किया करते थे।

-वे आज तुम्हारे हुजूर हो गए हैं।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा

-प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि महिला अध्यक्ष मधु मिश्रा का बयान पार्टी की नीतियों के खिलाफ है।

-जाति आधारित ऐसे बयान सहन नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... BJP नेता पर गोली चलाने के बदले मारे पांच जूते, पंचायत ने दी सजा

मधु मिश्रा ने कहा- विवादित बयान नहीं दिया

-इस बयान के बाद विवाद होने पर मधु मिश्रा ने कहा- मैंने ऐसा कोई भी विवादित बयान नहीं दिया है।

-हालांकि किसी को मेरे बयान से ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा मांगती हूं।

-मेरा कहने का आशय था कि किसी के साथ कोई भेदभाव न हो।

पार्टी ने नहीं सुनी

-पार्टी ने मधु मिश्रा की एक नहीं सुनी।

-बीजेपी ने इस मामले में मधु मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

-विवादित बयान के लिए मधु मिश्रा को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।

-हालांकि यूपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पहले ही मधु मिश्रा पर कार्रवाई के संकेत दे दिए थे।

अगस्त 2015 में मिली थी कमान

-मधु मिश्रा को अगस्त 2015 में महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई थी।

-महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष कमलावती के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने से खाली हुए पद पर डॉ. मधु मिश्रा को नियुक्त किया गया था।

-वह इससे पहले भी इस पद पर काम कर चुकी हैं।

Newstrack

Newstrack

Next Story