×

BJP ने बाबा साहब के सम्मान में की सभा, कहा- आजम को बर्खास्त करे सरकार

By
Published on: 16 Sept 2016 3:22 PM IST
BJP ने बाबा साहब के सम्मान में की सभा, कहा- आजम को बर्खास्त करे सरकार
X
bjp amit shah keshav prasad maurya babasaheb bhimrao ambedkar lucknow uttar pradesh

लखनऊः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को लखनऊ में सभा की गई। सभा में यूपी सरकार से आजम खान को बर्खास्त करने की मांग की गई। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का गरीबों पर ध्यान है। हमने बाबा साहब को सम्मान दिया है और गरीबों के लिए काम कर रहे हैं।

बता दें की कुछ दिनों पहले आजम खान ने बाबा साहेब के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी। उसी की विरोध में बीजेपी ने ‘बाबा साहब के सम्मान में भाजपा मैदान में’ नामक सभा के जरिए आजम को बर्खास्त करने की मांग की।

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए क्या कहा?

-मोदी सरकार का पूरा ध्यान गरीबों पर हैं।

-राहुल कहते है कि कांग्रेस पार्टी दलितों की मसीहा है।

-अंबेडकर से जुड़े स्थान का उत्थान किसने किया?

-महू, बड़ोदरा, लंदन, नागपुर, मुंबई और दिल्ली में अंबेडकरजी से जुड़े स्थानों पर बीजेपी ने बाबा साहब को सम्मानित किया।

-राहुल के बाबा ने अंबेडकर को संसद में जाने से रोका।

-अटल बिहारी सरकार ने संसद में बाबा साहब का तेल चित्र लगवाया, टिकट और सिक्का चलवाया।

-संसद में एक दिन का विशेष सत्र मोदी जी ने बुलवाया।

-तीन पार्टियों ने सिर्फ दलितों को लूटा है।

-बीजेपी सरकार ने 3 करोड़ गरीब युवाओं को मुद्रा योजना से लोन दिया।

-स्टैंड अप, उज्ज्वला योजना के जरिए 60 प्रतिशत कनेक्शन दलितों को दिया।

-अमित शाह ने दो तिहाई बहुमत का आह्वाहन किया।

क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष केश्व प्रसाद मौर्या?

भूमाफियाओं का संरक्षण करने वाली सपा सरकार के चाचा आज़म खान द्वारा बाबा साहब को भूमाफिया कहा गया। आजम ने बाबा साहब का अपमान किया है। ये अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी उनका अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं। आज़म खान पर कार्रवाई की जाए। समाजवादी पार्टी सिनेमावादी पार्टी है। उन्होंने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा- आपका जहाज डूबने वाला है। अभी तक सपा के 4 टुकड़े हो जाना चाहिए लेकिन अब तक नहीं हुए। उन्होंने कहा कि सपा में जो कुछ भी चल रहा है वह सिर्फ ड्रामा है।

जुगल किशोर ने क्या कहा?

-बाबा साहब को सम्मान देने का काम मोदी सरकार ने ही किया है।

-विकास की किरण दलितों तक पहुंचाने के लिए मोदी जी कई काम कर रहो हैं।

-हम आजम खान को बर्खास्त करने की यूपी सरकार से मांग कर रहे हैं।



Next Story