TRENDING TAGS :
मिशन 2019 के लिए अमित शाह करेंगे शंखनाद, युवाओं को साधने की तैयारी
मिशन 2019 के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी युवा उद्धोष कार्यक्रम के जरिए शनिवार को शंखनाद करने जा रही है। पार्टी से जुड़े 17 हजार नए और युवा सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन के संस्करों और रीति रिवा
वाराणसी: मिशन 2019 के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी युवा उद्धोष कार्यक्रम के जरिए शनिवार को शंखनाद करने जा रही है। पार्टी से जुड़े 17 हजार नए और युवा सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन के संस्करों और रीति रिवाजों से परिचित कराते हुए मिशन 2019 में उनकी भूमिका तय करेंगे।
अमित शाह के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाडेंय भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अमित शाह काशी विद्यापीठ के मैदान में विशाल युवा उद्घोष कार्यक्रम में युवाओं के साथ रुबरू होंगे। हालांकि एनएसयूआई के संभावित विरोध के चलते जिला प्रशासन सकते में है।
काले रंग के कपड़े पर प्रतिबंध
कांग्रेस की ओर से घोषित विरोध को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर काला कपड़ा प्रतिबंधित कर दिया गया है। समारोह स्थल प्रभारी नागेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक काला जैकेट, टोपी, शर्ट, गमछा, मोफलर आदि पहनकर पहुंचने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। विरोध को देखते हुए स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सक्रिय रहने को कहा गया है।
आशंका जताई जा रही है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता सभा स्थल पर या फिर अमित शाह के काफिले को काला झंडा दिखा सकते हैं। दरअसल कांग्रेस ने विश्वविद्यालयों के भगवाकरण का आरोप लगाते हुए बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने का निर्णय लिया है।
क्या है युवा उद्धोष का मकसद?
युवा उद्धोष सम्मेलन के जरिए पार्टी एक बार फिर से युवाओं में अपनी पैठ बनाना चाहती है। इसी मकदस से सम्मेलन में कम से कम दस हजार युवाओं को बुलाया गया है। स्थानीय पदाधिकारियों को हर बूथ से कम से कम पांच कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में पहुंचने के लिए बोला गया है।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में 17 सौ बूथ हैं। पार्टी ने इस वक्त 17 से लेकर 35 साल के कार्यकर्ताओं का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन शुरु किया है। इसके तहत कोई भी कार्यकर्ता बीस रूपए देकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। ये रकम पेटीएम के जरिए ली जा रही है। पार्टी की कोशिश है कि यूपी में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए।