×

जूते पहनकर पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, जमकर लेते रहे सेल्फ़ी

Admin
Published on: 21 Feb 2016 9:55 AM GMT
जूते पहनकर पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, जमकर लेते रहे सेल्फ़ी
X

कानपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं और शिव सैनिकों ने जेएनयू में लगे देश विरोधी नारे के खिलाफ रविवार को अखंड स्वाभिमान यात्रा निकली। यात्रा की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से की। इस दौरान वे यह भूल गए कि जूते पहनकर किसी भी महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया जाता है। इस बीच बीजेपी और शिवसेना समर्थक सेल्फ़ी और फोटो लेते भी दिखे।

patel--2

- जेएनयू प्रकरण के विरोधी में बीजेपी, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्वाभिमान यात्रा निकाली।

- यात्रा सचान चौराहे से गोविंद नगर तक निकाली गई।

- इस दौरान बीजेपी और शिवसैनिकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

- सभी कार्यकर्ताओं ने जूते पहनकर माल्यार्पण किया।

- बीच सड़क पर हुड़दंग भी मचाया जिससे रोड जाम हो गया।

- प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए हैं उन पर देशद्रोह का केस चलना चाहिए।

- यात्रा का मकसद देश की एकता को दिखाना था।

Admin

Admin

Next Story