×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अब सपा पर हमले की तैयारी, BJP कैंप लगाकर डाउनलोड कराएगी #MODIAPP

By
Published on: 30 Sept 2016 1:49 PM IST
अब सपा पर हमले की तैयारी, BJP कैंप लगाकर डाउनलोड कराएगी #MODIAPP
X

लखनऊ: सूचना क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया एक नई चुनौती बनकर उभरा है। बीजेपी ने विरोधियों को इस पर धराशायी करने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। युवा मतदाताओं का एक बड़ा तबका इसी प्लेटफार्म से अपने मन की बात कहता हैं। इसको देखते हुए पार्टी जिलों में आईटी सेल बना रही है।

इसके जरिए सरकार की योजनाओं में मिलने वाली खामियों के वीडियो भी बनाए जाएंगे और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर सरकार पर हमला बोला जाएगा।

बिना इंटरनेट डिवाइस के जरिए डाउनलोड करेंगे APP

-अब तक बीजेपी के तमाम बैठकों में मोदी और भारत सरकार के एप के बारे में बताया जाता रहा है।

-ताकि केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जा सके।

-अब पार्टी खुद इसको अमली जामा पहना रही है।

-अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से जिलों में कैम्प लगाए जाएंगे।

-बिना इंटरनेट का प्रयोग किए डिवाइस के जरिए कार्यकर्ताओं के मोबाइल में एप डाउनलोड होंगे।

-डाउनलोड किए जाने वाले एप में MODI APP, BJP4UP और mygov.in हैं।

-4 जिलों के बीच एक डिवाइस दी गई है।

-दो महीने में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर एप डाउनलोड करने का लक्ष्य है।

चुनाव में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक सरकार को घेरने की रणनीति

-पार्टी नेताओं का कहना है कि आगामी चुनाव को देखते हुए पार्टी बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक सपा सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है।

-खासकर सोशल मीडिया पर युवाओं की सक्रियता को देखते हुए इस पर भी सरकार के घेराबंदी की तैयारी है।

-इसके अलावा सार्वजनिक मंचों से पार्टी के स्टार प्रचारक विरोधी दलों को जवाब देंगे।



\

Next Story