×

Etah News : नहीं हटा अतिक्रमण तो गुस्साए BJP चेयरमैन DM ऑफिस के बाहर बैठे धरने पर, लगाए गंभीर आरोप

कलेक्ट्रेट परिसर में धरने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाने का प्रयास किया।धरने पर बैठे लोग कार्यवाही होने तक बैठे रहने की बात कर रहे हैं।

Sunil Mishra
Report Sunil MishraWritten By aman
Published on: 6 May 2022 2:21 PM IST
bjp chairman sitting outside dm office protest against encroachment in etah uttar pradesh
X

प्रतीकात्मक फोटो 

Etah News : यूपी में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत योगी सरकार का बुलडोजर पूरे प्रदेश में कार्रवाई कर रहा है। वहीं, एटा जिले में हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं। एक तरफ 'बाबा के बुलडोजर' ने बड़े-बड़े भू माफियाओं और दबंगों का पसीना छुड़ा दिया है। वहीं, एटा जिले में भी समाजवादी पार्टी के एक दबंग नेता को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। जिसके बाद, अब प्रशासन की कलई खुलकर सामने आ गई है। सवाल ये खड़ा हो रहा ही कि आखिर प्रदेश में गरजने वाला बुलडोजर, यहां चुप क्यों हो गया?

स्थानीय लोगों में प्रशासन के इस रवैये को लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों को 'अभय दान' क्यों दिया जा रहा। इसी के विरोध में चेयरमैन निधौली कला देव लाल लोधी और एटा से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह के नजदीकी सुबह साढ़े दस बजे अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय (DM Office) के गेट के सामने धरने पर बैठ गए।

दबंगों को संरक्षण देने का आरोप

धरना दे रहे लोगों ने डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार पर माफिया और दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उनका कहना है, नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की लिखित शिकायत दिए जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अतिक्रमण हटाएं, तभी उठेंगे

कलेक्ट्रेट परिसर में धरने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया। धरने पर बैठे लोग कार्यवाही होने तक धरने पर बैठे रहने की बात कर रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन अतिक्रमण कारियों पर जानबूझकर कार्यवाही नहीं कर रहा।

क्या कहा शिकायत में?

चेयरमैन निधौली कला ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है, कि बड़ा बाजार स्थित तालाब पर दबंगों तथा भू माफियाओं द्वारा अस्थाई तथा स्थाई रूप से कब्जा किया गया है। वहीं, रामलीला मैदान की भूमि पर हुए अतिक्रमण की पैमाइश करा कर अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। साथ ही, जल निगम के निर्माणाधीन दो नलकूपों के वित्तीय घोटाले की जांच कराकर कार्यवाही करने तथा सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने की गुजारिश की गई थी। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उन्होंने 15वां वित्त स्वीकृति से लगे आर ओ वाटर की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की थी।

दिए कई प्रार्थना पत्र, नहीं हुई कार्यवाही

इसके अतिरिक्त, पंचायत में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन संबंधी पत्रावली की जांच करा वेतन आहरण कराने एवं दोषी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही और आदर्श नगर पंचायत निधौली कला में लगी लाइटों में हुई भारी वित्तीय अनियमितता की जांच कराने की भी मांग की थी। इसके अलावा तालाब की पैमाइश कराकर अवैध कब्जाधारी हिस्ट्रीशीटर भू माफिया प्रशांत गुप्ता उर्फ मोनू के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई और उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांगों को लेकर 19 फरवरी 2020 को प्रार्थना पत्र दिया था। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व में भी कई प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को दिए गए हैं। मगर, उचित कार्यवाही नहीं होने से आज वो धरने पर बैठने को मजबूर हुए हैं।

डीएम ने दिया था आश्वासन

कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी एटा ने मौके का निरीक्षण कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया था। लेकिन, काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न होने से आक्रोशित जनता तथा निधौली कला के चेयरमैन देव लाल लोधी आज डीएम ऑफिस के गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि कार्यवाही न होने तक धरना जारी रहेगा।

धरने के बाद दिखी हलचल

भाजपा चेयरमैन के धरने पर बैठ जाने से प्रशासनिक अधिकारियों में हलचल मच गई। अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार मौके पर समझाने-बुझाने तथा सात दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक चेयरमैन अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे। मीडिया जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश कर रही है मगर, उनका फोन नहीं उठ रहा था। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी अपना पक्ष देने से बचता नजर आया।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story