×

बीजेपी ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता कैंसिल करने की उठाई मांग

राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के पक्ष में आने के बाद बीजेपी इस मामले को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है। बीजेपी इस मुद्दे को अब भुनाने में जुट गयी है। बीजेपी ने लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने की मांग की है।

Aditya Mishra
Published on: 18 Dec 2018 5:00 PM IST
बीजेपी ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता कैंसिल करने की उठाई मांग
X

कानपुर: राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आने के बाद बीजेपी इस मामले को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा मुद्दा बनाना चाहती है। बीजेपी इस मुद्दे को अब भुनाने में जुट गयी है। बीजेपी ने लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करने की मांग की है। इसके लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

ये भी पढ़ें...बिजनौर—उन्नाव—कानपुर तक गंगा के तट से 100 मी तक नो कंस्ट्रक्शन जोन

मंगलवार को बीजेपी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी विजय विश्वास पंथ से मिला। सुरेन्द्र मैथानी ने डीएम को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौपा। उन्होंने बताया कि जब सर्वोच्च न्यालय ने भी इस पर अपना फैसला दे दिया। राहुल गांधी का झूठ पूरे देश को मालूम पड़ा।

ये भी पढ़ें...IIT कानपुर के प्रोफेसरों की गिरफ्तारी पर रोक, कोर्ट ने रोकी विवेचना

कांग्रेस राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना करके सिर माथे पर बैठा ले। लोकसभा से उनकी सदस्यता निरस्त की जानी चाहिए। बीजेपी जिला इकाई की तरफ से हमने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया है।

कांग्रेस सत्ता के लिए किसी भी स्तर तक जाने के लिए तैयार रहती है। सत्ता कांग्रेस के लिए सब कुछ है ,देश के प्रधानमन्त्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जिन्होंने सत्ता को गरीबो की सेवा के लिए साधन के रूप में प्रयोग किया है l हमारी मांग है राहुल गाँधी की सदस्यता लोकसभा से समाप्त होनी चाहिए।

राहुल गांधी ने जो राफेल पर पूरे देश को गुमराह किया उनको बताना चाहिए कि उनके पास कौन से सूत्र है। जिस आधार पर पूरे देश को गुमराह करने साथ देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया l पाकिस्तान और चाइना जैसे देशो को बल देने का काम किया ये उनको पूरे देश की जनता को बताना चाहिए।

ये भी पढ़ें...कानपुर में रूबेला वैक्सीन से दो दर्जन बच्चों की तबियत बिगड़ी, भर्ती

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story