BJP की मोटरसाइकिलों में बदलाव VEHICLE ACT का उल्लंघन, विभाग कराएगा जांच

सभी मोटर साइकिलों का रंग सफेद है और उनकी पेट्रोल टंकी पर कमल का फूल बना हुआ है। ये बदलाव कंपनी के मूल रंग और स्टिकर हटाकर किए गए हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर एक टोकरी लगाई गई है और टेप रिकॉर्डर और स्पीकर भी लगाए गए हैं।

zafar
Published on: 26 Dec 2016 2:27 PM GMT
BJP की मोटरसाइकिलों में बदलाव VEHICLE ACT का उल्लंघन, विभाग कराएगा जांच
X

BJP की मोटरसाइकिलों में बदलाव, VEHICLE ACT का उल्लंघन, विभाग कराएगा जांच

आगरा: थोक में खरीदी गई मोटर साइकिलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर कठघरे में है। परिवहन विभाग ने मोटर साइकिलों के मूल रूप में की गई छेड़छाड़ को मोटर वेहिकिल एक्ट का उल्लंघन बताया है। इससे पहले newstrack.com ने इस बात का खुलासा किया था, कि नोटबंदी के बाद बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए थोक में 265 मोटर साइकिलें खरीदी हैं। इन मोटर साइकिलों में प्रचार के लिए बदलाव किए गए थे, जिस पर परिवहन विभाग ने आपत्ति की है।

बीजेपी की मोटर साइकिलें

-बीजेपी ने चुनाव प्रचार लिए खरीदी गई सैकड़ों मोटर साइकिलों में से 265 मोटर साइकिलें आगरा भेजी हैं।

-परिवहन विभाग के मुताबिक़ इनमें से 187 मोटर साइकिलों का पंजीयन 7 से 13 दिसंबर के बीच कराया गया है।

-ये पंजीयन भाजपा के जयपुर हाउस स्थित ब्रज क्षेत्र के कार्यालय के नाम पर कराया गया है।

-सूत्रों के मुताबिक़ सभी विधानसभाओं के तीन-चार पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार के लिए ये बाइक दी जाएंगी।

एक्ट का उल्लंघन

-सभी मोटर साइकिलों का रंग सफेद है और उनकी पेट्रोल टंकी पर कमल का फूल बना हुआ है।

-ये बदलाव कंपनी के मूल रंग और स्टिकर हटाकर किए गए हैं।

-इसके अलावा मोटरसाइकिल पर एक टोकरी लगाई गई है और टेप रिकॉर्डर और स्पीकर भी लगाए गए हैं।

-इन मोटरसाइकिलों को आगरा के डीलर से खरीदा गया है और रजिस्ट्रेशन भी आगरा परिवहन विभाग से कराया गया है।

-एआरटीओ नेहा दिवेदी ने बताया कि दिसंबर में जब इन मोटरसाइकिलों का रजिस्ट्रेशन किया गया था तब ये मूल स्वरूप में थीं।

-अगर इनके मूल स्वरुप के साथ कोई भी छेड़छाड़ की गयी है तो वो मोटर वेहिकिल एक्ट का उल्लंघन है, जिसकी जांच कराई जाएगी।

BJP की मोटरसाइकिलों में बदलाव, VEHICLE ACT का उल्लंघन, विभाग कराएगा जांच

BJP की मोटरसाइकिलों में बदलाव, VEHICLE ACT का उल्लंघन, विभाग कराएगा जांच

zafar

zafar

Next Story