×

भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी ख़ैर मनायें- अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया कड़ा प्रहार

UP By-election: सपा अध्यक्ष ने चुनाव की सुचिता को लेकर भाजपा सरकार पर सवालिया निशान भी खड़ा किया।

Network
Newstrack Network
Published on: 17 Nov 2024 2:22 PM IST (Updated on: 17 Nov 2024 3:21 PM IST)
भाजपाई चुनावी घोटालेबाज अपनी ख़ैर मनायें- अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया कड़ा प्रहार
X

UP By-election: पूर्व सीएम अखिलेश यादव बीजेपी पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। योगी सरकार की हर छोटी-बड़ी चूक पर सपा अध्यक्ष बीजेपी को घेरने से बाज नहीं आ रहे। आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट साझा किया। अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर लिखा कि ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे 'चीन की सीमा' समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। ये तो उत्तर प्रदेश की कुंदरकी है जहां विधानसभा का उपचुनाव होना है। सपा अध्यक्ष ने चुनाव की सुचिता को लेकर भाजपा सरकार पर सवालिया निशान भी खड़ा किया। उन्होंने कहा, " भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उत्तर प्रदेश की जनता का क़ानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है। यही कारण है कि जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड कराई जा रही है। "

अखिलेश यादव ने लगे हाथों मीडिया को भी अपने पोस्ट में शामिल करते हुए लिखा कि मीडिया का मानना है कि ये मन से डर निकालने की नहीं, मन में डर डालने की प्रक्रिया ज़्यादा लग रही है। ऐसा लगता है कि यूपी के पूर्व मुख्यमन्त्री ने यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए कमर कस ली है। वे आये दिन योगी सरकार की हर खामी को हवा देने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।

उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने क्या कहा

अखिलेश यादव ने उपचुनाव को लेकर आगे अपने आरोपों में मीडिया को सामने रखकर लिखा," सत्ताधारी ‘दल’ चाहती है कि को चुनाव में उसे ‘बल’ मिले और जनता कम-से-कम संख्या में वोट डालने के लिए बाहर निकले; जिससे चुनावी घोटाला करने में आसानी हो और घोटाले के गवाह कम हो सकें। " इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा कि इन सबके बाद भी जनता ने ठान लिया है कि वो बाहर आएगी और भाजपा को हराने-हटाने को लिए वोट करेगी।

अखिलेश यादव का पोस्ट

अखिलेश यादव ने अपने लम्बे-चौड़े पोस्ट के माध्यम से लगे हाथों चुनाव आयोग को भी चेतावनी दे दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, " इस संबंध में चुनाव आयोग से चेतावनी भरा आग्रह है कि वो वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को नाकाम करे। " सपा अध्यक्ष ने जनता को आगे रखते हुए लिखा कि इस बार जनता अपने मोबाइल कैमरों के साथ तैनात रहेगी और गड़बड़ी करने वाले किसी भी स्तर के व्यक्ति को कोर्ट तक ले जाकर दंड दिलवाकर ही मानेगी।

'मतदान और सावधान'

सूबे के पूर्व सीएम ने 'मतदान और सावधान' जैसे शब्दों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने ‘मतदान भी, सावधान भी’ का नारा स्वीकार कर लिया है और अपने वोट की रक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को नसीहत देते हुए लिखा कि इस बार भाजपाई चुनावी घोटालेबाज़ अपनी ख़ैर मनाएं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में क़रीब नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। यह चुनाव मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, दोनों नेताओं के लिए नाक का सवाल बन चुका है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story