TRENDING TAGS :
BJP: भाजपा में नई लीडरशिप को मिलेगी तवज्जो, MP-MLA की नहीं चलेगी मनमानी
BJP: भाजपा पूरे उत्तर प्रदेश में अपना संगठन मजबूत करने में लगी है। जिसको लेकर अब पार्टी ने बड़ा फैसला भी लिया है।
BJP: लोकसभा चुनाव के बाद से बीजेपी यूपी में खुद को मजबूत करने में लगी है। बीजेपी पूरे यूपी में अपना परचम बुलंद पर रखना चाहती है। बुधवार को बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान किया। अब इन्ही पर्यवेक्षकों की देखरेख में यूपी में संगठन चुनाव होगा। इसीलिए बीजेपी इस बात को लेकर बहुत सतर्क है कि सगठन में उसकी मजबूती बनी रहे। इस बार सांसदों और विधायकों की मनमानी बिल्कुल भी न चलने पाए इस बात का भी भारतीय जनता पार्टी बेहद ख्याल रख रही है।संगठन चुनाव में सांसद और विधायक अपने मनपसंद उम्मीदवारों को मंडल और जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर न बैठा पाए इस बात को ध्यान में रखते हुए बीजेपी उन लोगों को फ्रंट फुट पर लेकर आ रही है जो उनके कैडर के हैं। नई रणनीति के तहत बीजेपी नई लीडरशिप को संगठन चुनाव में आगे लेकर आने का प्लान बना रही है।
बीजेपी ने बनाई यूपी के लिए रणनीति
बीजेपी में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए बीजेपी ने बूथ कमेटियों का गठन कर लिया है। यूपी में करीब 1.62 लाख बूथ टीम बनाई गई है। जिसके लिए पार्टी ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है। बता दें कि बीजेपी ने एक बूथ अध्यक्ष, एक बूथ सचिव, एक लाभार्थी प्रमुख और एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया है जबकि बाकी बूथ सदस्य हैं। राज्य में बूथ कमेटियों के गठन के बाद अब बीजेपी मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज कर दी है। बता दें कि यहाँ कुल 1918 मंडल और 98 जिलों के संगठन चुनाव के लिए रोडमैप बनाया गया है। जिसे अमलीजामा पहनाने का काम नियुक्त किए गए 36 पर्यवेक्षकों को करना है।
अपने नेताओं और मंत्रियों को बनाया पर्यवेक्षक
यूपी में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी ने इस बार तगड़ी रणनीति बनाई है। यूपी में हर तीन जिले में एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। पर्यवेक्षकों में बीजेपी ने इस बार अपने वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों को चुना है। सभी पर्यवेक्षकों से कहा गया कि वे अपने अपने मंडल व जिलों में पूर्व और मौजूदा सांसदों, विधायकों,पूर्व जिलाध्यक्षों समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी विचार-विमर्श करने के बाद ही अध्यक्षों का चुनाव करें। लेकिन जिनको भी संगठन में जगह मिले वो सिर्फ इसीलिए न हो कि वो किसी नेता की पसंद का है बल्कि उसका चुनाव उसकी कार्यशैली को देखकर किया गया हो।
बैठक में की दिए निर्देश
राष्ट्रीय महामंत्री व उत्तर प्रदेश के संगठनात्मक चुनाव के पर्यवेक्षक विनोद तावड़े ने भाजपा मुख्यालय में बैठक की। जिसमें उन्होंने यह साफ कह दिया कि इस बार संगठन चुनाव में पार्टी के सिद्धांतों के आधार पर ही आम सहमति से युवा वर्ग को संगठन विस्तार में बड़ी भूमिका दी जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य सिर्फ सत्ता हासिल करने का नहीं है बल्कि वो सियासत के जरिये सेवा करना चाहती है। इसके अलावा विनोद तावड़े ने कहा कि बीजेपी संगठन के विस्तार में पार्टी को विचारधारा है उसके अनुरूप की कार्यकर्ताओं को प्रेरित करके आगे लाना चाहिये। और उन्हें संगठन में जगह देनी चाहिए।
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी मुख्यालय में हुई विनोद तावड़े की बैठक से यह साफ हो गया कि बीजेपी यूपी में करीब दस साल बाद लोकतांत्रिक तरीके से बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक की कार्यसमिति गठन का प्रयास कर रही है। इसीलिए उसकी पूरी कोशिश है कि संगठन में बैकडोर से नेताओं की एंट्री के बजाय उन्हें मूल काडर वाले कार्यकर्ताओं को मौका देकर रणनीति बनाई जाए।