TRENDING TAGS :
यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिला सबक, सपा ने दी तगड़ी टक्कर
पंचायत चुनाव के नतीजे यह बताने के लिए काफी हैं कि बीजेपी के लिए सबकुछ ठीकठाक नहीं है।
ब्लाॅक प्रमुखों के चुनाव (प्रतीकात्मक तस्वीर: सोशल मीडिया)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का पंचायत चुनाव बीजेपी के लिए किसी सबक से कम नहीं हैं। सत्ता के मद में चूर योगी सरकार को जहां सब कुछ ठीकठाक नजर आ रहा है, वहीं पंचायत चुनाव के नतीजे यह बताने के लिए काफी हैं कि बीजेपी के लिए सबकुछ ठीकठाक नहीं है। बीजेपी का गढ़ और राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बावजूद अयोध्या में सपा के सामने बीजेपी का खराब प्रदर्शन यह साबित करता है कि लोगों का पार्टी से मोहभंग हो रहा है। धर्म नगरी अयोध्या में 40 में से 24 सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है, जबकि बीजेपी मात्र 8 सीटों पर बढ़त में है। वहीं 14 सीटों पर अन्य प्रत्याशीबढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि नतीजे आने में समय है, लेकिन रुझानों से यह साफ है कि बीजेपी की चिंता बढ़ने वाली है।
गौरतलब है कि प्रदेश में हुए पंचायत चुनावों के पूरे नतीजे अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। वोटों की गिनती अभी भी जारी है। 3050 जिला पंचायतों में से 702 सीटों पर बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं सपा 504 और बसपा 132 सीटों पर आगे। जबकि कांग्रेस 62 सीटों पर बढ़त में है, 608 सीटों पर अन्य बढ़त बनाए हुए हैं। बता दें कि ये आंकड़े सूत्रों पर आधारित है। निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी आंकड़े जारी नहीं किए गए है। पश्चिमी यूपी से मिल रहे रुझानों पर गौर करें तो यहां किसान आंदोलन का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। बीजेपी एकदम साफ होती नजर आ रही है, जबकि इसका फायदा आरएलडी को मिलता दिख रहा है।
ये प्रमुख चेहरे हार गए चुनाव
सूत्रों के मुताबिक सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 से चुनाव हार गए हैं और उन्हें तीसरा स्थान मिला है। बिल्थरारोड क्षेत्र के बीजेपी विधायक धनन्जय कनौजिया की मां सर्यकुमारी देवी नगरा क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 19 से पराजित हो गई हैं। इसके साथ ही बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड संख्या 24, सपा नेता शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड संख्या 27 और भाजपा के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 से पराजित हो गए हैं।