भाजपा सरकार हड़पना चाहती है वक्फ की जमीनें, क्या वाकई बंदर बाट की नीयत

Swami Prasad Maurya: लोकसभा के बाद राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है। इसी बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

Newstrack          -         Network
Published on: 4 April 2025 1:48 PM IST (Updated on: 4 April 2025 3:57 PM IST)
भाजपा सरकार हड़पना चाहती है वक्फ की जमीनें, क्या वाकई बंदर बाट की नीयत
X

Swami Prasad Maurya: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के मुखिया स्वामी प्रसाद मौर्य ने वक्फ बिल के खिलाफ सरकार पर बड़ा हमला बोला है। सरकार पर आरोप लगाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा सरकार वक्फ की जमीनों पर हड़पने की नियत से इस बिल को लेकर आई है। उन्होने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए लिखा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों को हड़पने, बन्दर बांट करने व अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने की नियत साफ़ दिखाई दे रही है।

वक्फ की जमीनों को निजी हाथों में लेने की तैयारी- स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि मोदी सरकार ने जैसे देश के सभी बन्दरगाहों, एयरपोर्ट, और समस्त रेलवे स्टेशन, कई दर्जन ट्रेनें व एलआईसी जैसी बड़ी संस्था और सरकारी संस्थानों व विभागों को निजी हाथों में लेकर बेंच दिया है। उसी तरह ये वक्फ बोर्ड की जमीनों को भी निजी हाथों में लेकर बेचने की तैयारी में है। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि यह बिल धार्मिक स्वतंत्रता पर चोट है। जिसकी अनुमति भारत का संविधान नहीं देता है। इसी लिए इस संविधान विरोधी संशोधन विधेयक का ‘अपनी जनता पार्टी’ विरोध करती है।

लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ बिल

पहले लोकसभा अब राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है। बीते दिन 3 अप्रैल को राज्यसभा में 14 घण्टे की कार्यवाही के बाद इस बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। वहीं लोकसभा में बिल की वोटिंग के दौरान इसके पक्ष में 288 और विरोध में कुल 232 वोट पड़े थे। बता दे कि इस बिल को लेकर दोनों सदनों में काफी लम्बी बहस हुई थी। जिसके बाद वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो सका था। अब इस बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जायेगा। मंजूरी मिलते ही यह विधेयक कानून बन जायेगा।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story