×

कांग्रेस का आरोप, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बीजेपी ने हाशिए पर किया

कांग्रेस के गढ़ अमेठी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आखिर हाशिए पर ला दिया।

priyankajoshi
Published on: 27 Aug 2017 12:47 PM IST
कांग्रेस का आरोप, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बीजेपी ने हाशिए पर किया
X

अमेठी : कांग्रेस के गढ़ अमेठी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी के मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में शनिवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को हाशिए पर ला दिया।

बीजेपी द्वारा परीक्षार्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र में सवाल रखा गया कि 'करो या मरो का नारा किसने दिया'। बता दें कि उक्त नारा महात्मा गांधी का दिया हुआ है। लेकिन उत्तर के चार नामों में राष्ट्रपिता का नाम नहीं रखा गया।

ये भी पढ़ें... डेरा इफेक्ट! कांग्रेस के इस बड़े नेता ने मोदी-खट्टर सरकार को बता डाला नपुंसक

उधर कांग्रेस को आज (27 अगस्त) जैसे ही भनक लगी कि महापुरुषों की बात करने वाली बीजेपी से ये बड़ी चूक हुई है फौरन ही कांग्रेस के लोग हमलावर हो गए।

ये भी पढ़ें... #RightToPrivacy: कांग्रेस ने कहा- मोदी सरकार के फैसले पर फिरा पानी

1942 में दिया था नारा

गौरतलब है कि देश को आजाद कराने में मुख्य योगदान रखने वाले अहिंसावादी सोच के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा वर्ष 1942 में बॉम्बे में अखिल भारतीय कांग्रेस की हुई बैठक को संबोधित करते हुए दिया था। मकसद केवल यह था कि इस नारे के बलबूते ब्रिटिश साम्राज्य का पतन किया जा सके। अंत में देश के लोग इसी नारे के तहत जब एकजुट होकर लड़े तो ब्रिटिश साम्राज्य को घुटने टेकने पड़े।

प्रश्न संख्या 24 सवालों के घेरे में

बीजेपी की सत्ता यूपी में आने के बाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम को भुनाने में लगी है। उनके नाम पर कहीं वृक्षारोपण तो कहीं रक्तदान कर जनता को लुभा रही है। जिले में कुल 78 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिसमें 13,820 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बड़े स्तर पर बरती गई हीलाहवाली तब बेनकाब हुई जब 100 प्रश्नों वाला पेपर प्रतिभागियों के हाथ लगा। इस पेपर के प्रश्न संख्या 24 पर लिखा गया था कि करो या मरो का नारा किसने दिया? इसके उत्तर में चार नाम दर्शाए गए थे। जिनमें बाल गंगाधर तिलक, स्वामी दयानन्द, लाला लाजपत राय और राम प्रसाद बिस्मिल का नाम लिखा था।

ये भी पढ़ें... #RamRahim: के बचाव में बीजेपी के महाराज और स्वामी, शर्म घोल के पी गए

बच्चों के अंदर भ्रम पैदा कर रही बीजेपी

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बीजेपी केवल हमारी नकल कर रही है। राजीव गांधी की याद में हम सभी निबंध प्रतियोगिता आयोजित करते थे जिसे देख कर बीजेपी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रही है। दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी इतिहास और लोकतंत्र दोनों मिटाने में लगे होने के साथ-साथ बच्चों के अंदर भ्रम पैदा करने में जुट गई है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story