×

VIDEO: BJP में बाहर से आए नेताओं ने छेड़ी मुहिम, खुद को CM के तौर पर कर रहे हैं PROJECT

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य के नाम से एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में उनके नाम से अनाउंसर लोगों से पीएम मोदी की रथ यात्रा में चलने की अपील कर रहा है। कहा जा रहा है कि मौर्य के पुत्र की ओर से ट्रैक्‍टर ट्रॉली का इंतजाम किया गया है।

zafar
Published on: 26 Dec 2016 3:24 PM GMT
VIDEO: BJP में बाहर से आए नेताओं ने छेड़ी मुहिम, खुद को CM के तौर पर कर रहे हैं PROJECT
X

BJP में बाहर से आए नेताओं ने छेड़ी मुहिम, खुद को CM FACE के तौर पर कर रहे हैं PROJECT

लखनऊ: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव आते आते भारतीय जनता पार्टी के अंदर अन्‍य दलों से आए नेताओं में टिकट और पद को लेकर घमासान मच गया है। बीएसपी छोड़कर बीजेपी में आए स्‍वामी प्रसाद मौर्य के नाम से भी फेसबुक पर बीजेपी का अगला सीएम कैंडीडेट बताते हुए मुहिम शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो इसके पीछे उनके पुत्र उत्‍कृष्‍ट मौर्य का हाथ है।

पुत्र के नाम से ऑडियो भी वायरल

-विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं।

-ऐसे में प्रत्‍याशी और संभावित प्रत्‍याशी अपनी दावेदारी साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं।

-स्‍वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य के नाम से एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

-ऑडियो में उनके नाम से पीएम मोदी की रथ यात्रा में चलने की अपील की जा रही है।

-इतना ही नहीं, उसमें यह भी कहा जा रहा है कि गांव वालों के लिए स्‍वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र की ओर से ट्रैक्‍टर ट्रॉली का इंतजाम किया गया है।

-इन्‍हीं वाहनों में बैठकर लोगों को स्‍वामी के पुत्र अशोक मौर्य की अगुवाई में पीएम की रथ यात्रा का स्‍वागत करने के लिए पहुंचना है।

पुत्र बोले- खुराफाती लोगों का काम

-स्‍वामी प्रसाद मौर्य के नाम से संचालित पेज और ऑडियों के बारे में उनके पुत्र अशोक मौर्य से बात की गई।

-उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ये सब खुराफाती लोगों का काम है और साजिश है।

-उन्‍होंने तो यहां तक कहा कि उनके पिता खुद फेसबुक यूज नहीं करते हैं।

-ऑडियो को भी उन्‍होंने लोगों की साजिश बताया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वीडियो और अन्य फोटो...

BJP में बाहर से आए नेताओं ने छेड़ी मुहिम, खुद को CM FACE के तौर पर कर रहे हैं PROJECT

zafar

zafar

Next Story