TRENDING TAGS :
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा सरेआम दबंगई, लोगों में आक्रोश
शहर के सम्मानित परिवारों में शुमार दाऊ अग्रवाल के परिजनों के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया व तत्काल कोतवाली शहर को सूचित किया गया, कोतवाल द्वारा गौरव उमर व उनके दो साथियों को हिरासत में ले लिया गया है
मिर्जापुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के किशुन प्रसाद की गली में दाऊ अग्रवाल व वर्तमान युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव उमर की अदावत पुरानी है, पुरानी रंजिश को लेकर के आज सुबह निर्माण कार्य करा रहे दाऊ अग्रवाल के परिजनों पर गौरव उमर व उनके साथियों द्वारा ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोनू दुबे हिमांशु सेठ सहित दस की संख्या में लोगों ने दाऊ अग्रवाल के परिजनों पर एकाएक हमला बोल दिया।
ये भी पढ़ें- भू-माफिया ने गरीबो के घरों पर चलवाया बुल्डोजर, विरोध करने पर महिलाओं को पीटा और फाडे कपड़े
शहर के सम्मानित परिवारों में शुमार दाऊ अग्रवाल के परिजनों के चीखने चिल्लाने पर मोहल्ले के लोगों द्वारा बीच बचाव किया गया व तत्काल कोतवाली शहर को सूचित किया गया, कोतवाल द्वारा गौरव उमर व उनके दो साथियों को हिरासत में ले लिया गया है, मामला सत्ता से जुड़े होने के नाते कोतवाली के बाहर भारी गहमागहमी का माहौल मौके पर कोतवाल कटरा भी पहुंचे। लेकिन भारी भीड़ अभी भी आक्रोशित है।
ये भी पढ़ें- डांस पार्टी में सिपाही ने बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लुटाए नोट, हुआ लाइन हाजिर