×

मंत्री की पार्किग का इस्तेमाल करना बीजेपी नेता को गुजरा नागवार, सफाई कर्मचारी को धुना

कैबिनेट मिनिस्टर के कार्यक्रम से कुछ देर पहले ही सफाईकर्मियों ने जमकर हंगामा काटा। सफाईकर्मी अपने साथी की पिटाई का विरोध कर रहे थे। उन्होंने बीजेपी नेता पर बिना गलती के एक सफाई कर्मचारी की पिटाई करने का आरोप लगाया। डीएम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से सफाई कर्मचारियों को समझाया तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ।

Aditya Mishra
Published on: 4 Jan 2019 5:55 PM IST
मंत्री की पार्किग का इस्तेमाल करना बीजेपी नेता को गुजरा नागवार, सफाई कर्मचारी को धुना
X

शाहजहांपुर: कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना के कार्यक्रम से कुछ देर पहले सफाईकर्मियों ने जमकर हंगामा काटा। सफाईकर्मी अपने साथी की पिटाई का विरोध कर रहे थे। उन्होंने बीजेपी नेता पर बिना गलती के एक सफाई कर्मचारी की पिटाई करने का आरोप लगाया। डीएम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से सफाई कर्मचारियों को समझाया तब जाकर उनका गुस्सा शांत हुआ। उसके बाद मंत्री का कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर के क्राकरी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ ख़ाक

ये है पूरा मामला

दरअसल आज कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश खन्ना को यूपी के शाहजहांपुर में स्थित गांधी भवन के बाहर कूड़े के रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। कार्यक्रम से पूर्व वहां स्थानीय नेता भी पहुंचे थे। तभी कूड़े को रिक्शो लादकर लेकर आये सफाईकर्मियों ने रोड पर ही खड़ा कर दिया। उसी जगह पर कैबिनेट मिनिस्टर की गाड़ी खड़ी होनी थी।

ये देख बीजेपी नेता दिवाकर मिश्रा अपना आपा खो बैठे। उन्होंने सफाईकर्मी राकेश को पीटना शुरू कर दिया। सफाईकर्मी का आरोप है कि बीजेपी नेता उसे नगर निगम के आफिस में ले जाकर पीटने लगे।

इस बात से नाराज सफाईकर्मियों ने मंत्री के कार्यक्रम में रिक्शा ले जाने से मना कर दिया और धरना -प्रदर्शन करने लगे। तभी कैबिनेट मिनिस्टर से पहले वहां पर डीएम और नगर आयुक्त पहुंच गए। कर्मचारियों ने पिटाई की शिकायत डीएम से की गई। डीएम खुद सफाईकर्मियों के पास गए और उनसे कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हालांकि सफाईकर्मियों ने डीएम की बात मानते हुए कार्यक्रम मे शामिल हुए और दस मिनट बाद ही कैबिनेट मिनिस्टर पहुंचे और उन्होंने रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मामले में डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि सफाईकर्मियों की जो भी शिकायतें है, उन्हें सुनने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर में मीजल्स रूबेला का टीका लगने से आज फिर 20 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story