TRENDING TAGS :
Meerut: भाजपा नेता ने श्रीकांत त्यागी को बताया गुंडा, सरकार से की सख्त सजा देने की मांग
Meerut: भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारादा ने नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी को गुंडा माफिया बताया।
Meerut: भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी के अवसर पर वैश्य समाज एवं सर्व समाज की बहनों द्वारा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ (BJP Business Cell) के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल (State Convenor Vineet Agarwal) को तिलक लगाकर राखी बांधी और ईश्वरी सौगात दी।
भाजपा नेता ने श्रीकांत त्यागी को गुंडा माफिया बताया
इस मौके पर भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारादा (BJP Leader Vineet Agarwal Sharada) ने नोएडा के ओमेक्स सोसाइटी में महिला के साथ बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी को गुंडा माफिया बताते हुए कहा कि इसके द्वारा जो अपमान हमारे समाज की सम्मानित बहन के साथ किया गया है उसके लिए हम सरकार से मांग करते हैं, उसे सख्त सख्त सजा दी जाए, जिससे फिर कोई भारत की बेटी का अपमान न कर सके। भाजपा नेता ने कहा कि आज मैं रक्षाबंधन के त्यौहार पर यह संकल्प लेता हूं की जब तक मेरे शरीर में खून का एक भी कतरा बाकी है. अपने समाज एवं सर्व समाज की बहन बेटियों की रक्षा करता रहूंगा।
विनीत शारदा हमारे भाई हैं: जिला अध्यक्ष
इससे पहले वैश्य समाज (Vaishya Samaj) की जिला अध्यक्ष रुचि सिंघल (District President Ruchi Singhal) ने कहा विनीत शारदा (BJP Leader Vineet Agarwal Sharada) हमारे भाई हैं। हम हर वर्ष की भांति अपने लाड़ले हम सबका ध्यान रखने वाले बहन बेटियों का सम्मान करने वाले हम सब बहनों की एक आवाज पर हमेशा मदद एवं साथ देने वाले अपने भाई विनीत अग्रवाल शारदा को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांधी है। हम सभी बहनें भगवान से प्रार्थना करती हैं हमारे भाई विनीत शारदा (BJP Leader Vineet Agarwal Sharada) को राजनीति के क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुंचाएं। हम सब बहनें मांग करती हैं भाजपा सरकार (BJP Government) अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल या प्रदेश मंत्रिमंडल में विनीत शारदा को महत्वपूर्ण सम्मानित स्थान दें जिससे कि वह अपने क्षेत्र एवं प्रदेश एवं देश की सेवा कर सके।
भाजपा नेता विनीत शारदा (BJP Leader Ruchi Singhal) ने सभी बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में देश का मान सम्मान तिरंगा भेंट किया और सभी बहनों से वादा लिया की 13 से 15 को घर,घर एवं दुकान, दुकान तिरंगा लहराएंगे।