×

हॉस्पिटल में BJP नेताओं के पहुंचते ही मचा हडकंप, मरीजों के आस- पास गंदगी देख भड़के मंत्री

sujeetkumar
Published on: 26 March 2017 5:07 PM IST
हॉस्पिटल में BJP नेताओं के पहुंचते ही मचा हडकंप, मरीजों के आस- पास गंदगी देख भड़के मंत्री
X

मुरादाबाद: महिला जिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों और डॉक्टरों में योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार भूपेंद्र सिंह और बीजेपी नगर विधायक रितेश गुप्ता के पहुंचते ही हडकंप में मच गया। रविवार 26 मार्च को उन्होंने हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया । जहां सफाई की व्यवस्था और इलाज में इस्तेमाल होने वाली वस्तुयों को जांचा।

यह भी पढ़ें..रामू की आग पड़ी ठंडी, बोले- देश का अगला PM हों योगी, मोदी से बेहतर बताई थी बच्चन सरकार

हॉस्पिटल में एडमिट महिलाओं ने भूपेंद्र सिंह को मरीजों से इलाज के दौरान हो रही अवैध वसूली की जानकारी दी। उन्होंने बेड पर बिछे चादर और आस- पास की गंदगी देख कर्मचारियों को फटकार भी लगाई।

यह भी पढ़ें...योगी की गुंडों को सख्त चेतावनी, बोले- सुधर जाओ, वर्ना वहां भेज देंगे जहां कोई नहीं जाना चाहता

क्या कहा भूपेंद्र सिंह ने

भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मौजूदा वक्त में हॉस्पिटल की स्थिति ठीक नहीं है, पूरे हॉस्पिटल परिसर में बेहद गंदगी है। मरीजो से इलाज के नाम पर जो स्टाफ अवैध वसूली कर रहा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, और दोषी पाए जाने पर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा। महिलाओं द्वारा जो अवैध वसूली की जानकारी प्राप्त हुई है, उन कर्मचारियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story